परसमनिया वार्ड नं. 1 में सड़क नहीं होने के कारण नदी, नाला पार करहन
परसमनिया वार्ड नं. 1 में सड़क नहीं होने के कारण यहाँ के निवासी नदी, नाला पार करके गुजरना पड़ता है परसमनिया वार्ड नं. 1 बदहाल वयव्स्था की बया करतीं तस्वीर आदिवासी बस्ती वार्ड नं. 1 के लोगों को आने जाने का रास्ता नहीं है जिससे यहाँ के निवासियों को नदी,नाला पार करना पड़ता है छोटे छोटे मासूम बच्चे नदी,नाला पार करके विद्यालय पहुँचते हैं यदि समय रहते शासन प्रसासन नहीं जगा तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है वार्ड नं. 1 के निवासी कई बार लिखित शिकायत व सी एम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर चुके हैं नतीजा असफल रहा है विमल यादव की खास रिपोर्ट