पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख साधन

पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख साधन है जिसका कार्य देश विदेश के साथ साथ क्षेत्रीय घटनाक्रमो को पाठकों तक निष्पक्ष रूप से पहुंचाना है आज के युग में पत्रकारिता के भी कई माध्यम हो गए हैं जिनमें मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, बेव मीडिया के साथ साथ सोशल मीडिया प्रमुख रूप से भारत में सक्रिय है बदलते वक्त के साथ पत्रकारिता के अंतरसंबंधो ने पत्रकारिता की बिषयवस्तु तथा प्रस्तुत शैली में व्यापक परिवर्तन किए है पत्रकारिता लोकतंत्र का अभिन्न अंग है प्रतिपल परिवर्तन होने वाले जीवन और जगत का दर्शन पत्रकारिता द्वारा संभव है परिस्थितियों के अध्ययन चिन्तन मनन और आत्माभिव्यकित की प्रवृत्ति और दूसरों का कल्याण अर्थात लोकमंगल की भावना ने ही पत्रकारिता को जन्म दिया विमल यादव न्यूज रिपोर्टर पोलिस योद्धा न्यूज नेटवर्क तहसील उचेहरा जिला सतना मध्यप्रदेश