चार सदस्यो के मृत्यु का इल्जाम लगाया सचिव पर पंद्रह हजार नही दे पाए इसलिए आवास से हुए वंचित
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले अन्तर्गत आ रही है आपको बता दे की परिवार के चार सदस्यो की मौत से शुलेखा का हुआ बुरा हाल उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा की हम जैसे लोगो पर पीएम आवास योजना का लाभ नही मिलता अगर हमे इसका लाभ मिल गया होता तो इस प्रकार की जघन्य घटना नही होती आज जिले में चार चार मौत एक साथ देखने को नही मिलती वही सुलेखा ने सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा की सचिव साहब ने पंद्रह हजार मागे थे यदि वह रुपए दे दिए होते तो आवास योजना का लाभ मिल जाता वही कलेक्टर महोदय घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन कर लासो को बाहर निकाला और बताया जा रहा है की सुलेखा की हालत गंभीर बताई जा रही है
देखिए मध्यप्रदेश रिपोर्टर पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट