कांग्रेस नेता स्व भूपेंद्र सिंह मुन्ना जी की पत्नी का हुआ निधन करंट में फस कर हो गई मृत्यु

इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश अन्तर्गत रीवा जिले के तहसील रायपुर करचुलिया के निवासी तथा कांग्रेस के नेता स्व भूपेंद्र सिंह जी की पत्नी प्रमिला सिंह का कल देर रात करंट में फसने के कारण मृत्यु हो गई भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे बहुत ही दुखद घटना हुई है इस घटना से सभी वरिष्ठ जन निशब्द हो गय है तथा सभी ने शोक व्यक्त किया है
मध्यप्रदेश के रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट