एक शाम जश्न ए आजादी के नाम कार्यक्रम आज
![](https://policeyoddha.com/wp-content/uploads/IMG-20210214-WA0008-5-13-3-3-1-1.jpg)
एक शाम जश्न ए आजादी के नाम कार्यक्रम आज
बालाघाट — रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 9:00 से 11:00 तक नगर के काली पुतली चौक में फ्लैग टैगिंग और शाम 7:00 से 10:00 बजे तक काली पुतली चौक स्थित चौपाटी में लाइव बैंड के साथ देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति जश्न ए आजादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें देश प्रेमियों से उपस्थिति की अपील रोटरी क्लब ऑफ एन गंगा अध्यक्ष नितिन चोपड़ा सचिव अखिल वेद और मीडिया प्रभारी संदीप असाटी सहित अन्य ने की है।
सीमा सोनेकर
न्यूज़ रिपोर्टर
जिला बालाघाट
मध्यप्रदेश