मध्यप्रदेश

एक घंटे के भीतर हुआ निशक्त कर्मचारी का मनचाहा ट्रांसफर- प्रभारी मंत्री डॉ.शाह ने दिखाई संवेदनशीलता

Summary

प्रदेश के वन मंत्री और सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह शुक्रवार की सुबह अपने प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मिल रहे थे। उसी समय शारीरिक रूप से निशक्त महिला मालवा कोल ने अपनी […]

प्रदेश के वन मंत्री और सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह शुक्रवार की सुबह अपने प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मिल रहे थे। उसी समय शारीरिक रूप से निशक्त महिला मालवा कोल ने अपनी परेशानी बताते हुए प्रभारी मंत्री डॉ शाह और सांसद श्री गणेश सिंह को स्वयं का ट्रांसफर शासकीय औषधालय अहिरगांव से मुड़हा करने का आवेदन प्रस्तुत किया।
प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने निशक्त महिला कर्मचारी श्रीमती कोल की परेशानियों को संवेदनशीलता पूर्वक सुना और जिला आयुष अधिकारी डॉ रितु द्विवेदी को प्रत्यक्ष में बुलाकर श्रीमती मालवा कोल महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का स्थानांतरण शासकीय आयुर्वेद औषधालय अहिरगांव से मुडहा किए जाने के निर्देश दिए। एक घंटे के अंदर ही प्रभारी मंत्री डॉ शाह के अनुमोदन उपरांत जिला आयुष अधिकारी ने स्थानांतरण आदेश जारी कर निशक्त महिला कर्मचारी को प्रदाय कर दिया। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मालवा कोल ने आयुर्वेद विभाग में कार्यरत अपने पति का स्थानांतरण रामपुर बाघेलान के बकिया आयुष औषधालय से मुडहा किए जाने की मांग की है। प्रभारी मंत्री डॉ विजय शाह ने निःशक्त महिला कर्मचारी के पति का भी स्थानांतरण किए जाने की कार्रवाई करने के निर्देश जिला आयुष अधिकारी को दिए हैं। इस मौके पर पंचायत राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल और सांसद श्री गणेश सिंह, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी भी उपस्थित थे।

विमल यादव
ग्राम परसमनिया
तहसील उचेहरा
जिला सतना
मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *