BREAKING NEWS:
भंडारा

सावधान -मौसम में हो रहा बदलाव सतर्कता रहने की जरूरत अशुद्ध पानी से बढ़ रही बीमारियां जानलेवा हो सकती है डेंगू और मलेरिया बीमारी इन बातों का ध्यान रखें

Summary

पोलिस योद्धा न्यूज नेटवर्क माहिती मिलनेनुसार – तुमसर तहसील के ग्रामीण भागो में बरसात के मौसम में मौसम में बदलाव आया है । गर्मियों में शुष्क ,गर्म हवा से नमी बढ़ जाती है । तापमान लगातार बदल रहा है जब […]

पोलिस योद्धा न्यूज नेटवर्क माहिती मिलनेनुसार – तुमसर तहसील के ग्रामीण भागो में बरसात के मौसम में मौसम में बदलाव आया है । गर्मियों में शुष्क ,गर्म हवा से नमी बढ़ जाती है । तापमान लगातार बदल रहा है जब लगातार बारिश होती है , तो दिन – ब – दिन साफ धूप नहीं आती है जगह जगह पानी जमा हो जाता है । इसमें मच्छरों का प्राकोप बढ़ जाता है बच्चो को पानी से संक्रमित होने डर रहता है । छोटे बच्चे कुछ भी मुंह में डाल लेते है । इस वजह से यह वायरल इंफेक्शन का कारण बन सकता है । अशुद्घ पानी से बच्चो में दस्त ,उल्टी , गैस्ट्रो , पीलिया , टायफाइड और हैजा हो सकता है समय रहते इन बीमारियों पर ध्यान न देने पर बच्चे डीहाइड्रेट हो सकते है इसीलिए किसी भी स्थिति में भोजन और पानी की सुद्धता बनाए रखनी चाहिए । मलेरिया , डेंगू, चिकन गुनिया , किट जनित रोगों के कारण होता है बारिश में पानी जमा हो जाता है ।इससे डेंगू और मलेरिया के मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है ये दोनों बीमारियां जानलेवा हो सकती है । घर की छत में पानी जमा हो जाता है, आंगन में रखे खाली डिब्बे , पेंट के डिब्बे , पानी की टंकी , ड्रम में मच्छरों का प्रजनन होता है और यही बीमारी फैलाता है इसे रोकने के लिए आशा वर्कर व स्वास्थ विभाग द्वारा नागरिकों को कीन बातो का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में जागरूकता पैदा की जाती है

रूपसिंग फत्तुजी पिलगर
पौनारखारी हमेशा
पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *