बाजार का समय और बदला डेल्टा प्लस से लगाई जा रही नई पाबंदियां
पोलिस योद्धा न्यूज नेटवर्क को माहिती मिलेनूसार कोरोना के डेल्टा वॅरिएंट के बढ़ते को देखते हुए राज्य सरकार के आदेश के बाद जिल्हा स्तर पर निर्णय लेते हुए दी गई ढील को कम करते हुए पाबंदियां बढ़ा दी गई है । आवश्यक और गैर आवश्यक दुकानों का समय कम करते हुए सुबह ७ बजे से शाम ७ बजे से घटाकर शाम ४ बजे तक किया गया है।भंडारा के जिल्हाधिकारी संदीप कदम द्वारा जारी आदेश के अनुसार (१) आवश्यक प्रतिष्ठान व सेवा बाबद दुकानें आस्थापने व्यवसाय प्रतिष्ठाने दररोज (रविवार ते शनिवार ) सबेरे ७ बजे से शाम ४ बजे तक सुरु रहेगा उसके दरम्यान मास्क सॅनिटायझर व सामाजिक अंतर रखना अनिवार्य है (२) व (आवश्यक व्यतिरिक्त ) वस्तु व सेवा बाबद दुकानें /आस्थापन /व्यवसाय /प्रतिष्ठाने सोमवार और शुक्रवार सबेरे ७ बजे से ४ बजे तक शुरू रहेंगी । शुक्रवार शाम ४ बजे से सोमवार सबेरे ७ बजे तक पूरा बंद रहेगा ।(३) चित्रपट गृहे नाट्य गृह बंद रहेंगी (४) उपहार गृह के होटल खानेवाली सोमवार से शुक्रवार सबेरे ७ बजे से ४ बजे तक ५०%सुरु रहेंगी व शुक्रवार शाम ४ बजे से रात ८ बजे तक पार्सल व होम डिलीवरी सेवा शुरू रहेंगी (५) व सार्वजनिक ठिकाने हर दिन रविवार ते शनिवार ५ बजे से सबेरे ९ बजे तक सुरु रहेंगी व खाजगी आस्थापन कार्यालय सोमवार ते शुक्रवार शाम ४ बजे तक शुरू रहेंगी उसी प्रकार विवाह सोहळा में ५० लोगो की परवानगी दी जाएंगी व कोरोना डेल्टा प्लस से लोगो को अपनी सुरक्षा करना है सभी प्रकार का पालन करना होगा आदेश का उललघंन किए जाने पर कार्यवाही की जाएंगी