BREAKING NEWS:
भंडारा

गुडरी व चिखली ग्रामपंचायत में माहिती का अधिकार लगाने पर भी माहिती न देने से इन्कार भ्रष्टाचार की आशंका – चौकसी करने की मांगनी

Summary

योद्धा न्यूज नेटवर्क को माहिती मिलनेनुसार – मा.जनमहिती अधिकार पंचायत समिति कार्यालय तुमसर को गुडरी व चिखली ग्रामपंचायत के बारे में १४ वा वित्त आयोग अंतर्गत व घरकुल याेजने अंतर्गत रूपसिंग पिलगर व लालेंद्र कुंभलवर इन्होंने माहिती के अधिकार में […]

योद्धा न्यूज नेटवर्क को माहिती मिलनेनुसार – मा.जनमहिती अधिकार पंचायत समिति कार्यालय तुमसर को गुडरी व चिखली ग्रामपंचायत के बारे में १४ वा वित्त आयोग अंतर्गत व घरकुल याेजने अंतर्गत रूपसिंग पिलगर व लालेंद्र कुंभलवर इन्होंने माहिती के अधिकार में २६ जून २० को माहिती मांगी थी परंतु गुडरी व चिखली ग्राम सेवक ने 1 महीने के अंदर कोई प्रकार की माहिती नहीं दी वह किसी भी प्रकार का पत्र व्यवहार नहीं किया उसके बाद जोड़ पत्र ब के अनुसार अपीलीय अधिकारी पंचायत विभाग तुमसर इन्हें अपील किया गया अपीलीय अधिकारी अतुल वर्मा इन्होंने अर्जदार व गैर अर्जदार को दिनांक 14 /8/ 2020 को सुनावनी नोटिस देकर पंचायत समिति तुमसर में बुलाया गया और आदेश में गैर अर्जदार को 7 दिन का आदेश दिया गया की 7 दिन के अंदर अर्जदार को माहिती दी जाए परंतु आदेश होने के बाद भी आज तक किसी प्रकार की माहिती नहीं मिली मतलब गुडरी व चिखली के ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक ने आदेश का उल्लंघन किया है व माननीय खंड विकास अधिकारी पंचायत समिति तुमसर इसके बारे में दिनांक 15 \6\21 को तकरार किया परंतु खंड विकास अधिकारी ने भी कोई प्रकार की चौकशी व कार्यवाही नहीं की मतलब पंचायत समिति के अधिकारी व कर्मचारी का भ्रष्टाचार मैं हाथ होना चाहिए वरिष्ठ अधिकारी ने चौकशी की जाए ऐसी हमारी मांगनी है

रूपसिंग फत्तुजी पिलगर
पौनारखारी हमेशा
पत्रकार
जहिरात के लिए सम्पर्क करे
7058050266

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *