BREAKING NEWS:
नागपुर

19जुलाई को जिला परिषद तथा पंचायत समीती के उपचुनाव काटोल -तहसील में जिला परिषद की02-और पंचायत समिती की 02सीटों पर उप चुनाव उप चुनाव 19जुलाई को मतदान तथा 20जुलाई को मतगणना

Summary

संवाददाता- काटोल/ नागपुर जिले में जिलापरिषद की 16तथा पंचायत समिती की 31सीटों के उप चुनाव की राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा कर दी गयी है । इसी के साथ नागपुर जिलें में संबधीत क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी […]

संवाददाता- काटोल/
नागपुर जिले में जिलापरिषद की 16तथा पंचायत समिती की 31सीटों के उप चुनाव की राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा कर दी गयी है ।
इसी के साथ नागपुर जिलें में संबधीत क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गयी है ।
ज्ञात हो की जनवरी 2020चुनाव में 50प्रतिशत से अधिक सीटों के आररक्षित किये जाने के विषय को लेकर सर्वच न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी। न्यायालय का फैसला आने के बाद ओ बी सी अरक्षित सीटों पर नवनिर्वाचित सदस्यों का निर्वाचन रद्द होने पर इन सीटों पर उपचुनाव होने है।
काटोल तहसील के पारडसिंगा तथा येनवा जि प सर्कल तथा मेटपांजरा एवं ढवलापुर पंचायत समिती सर्कल के उप चुनाव होना है।
इस उप चुनाव की घोषणा आगामी 29जून को नागपुर जिलाधिकारी द्वारा की जायेगी।वहीं काटोल तहसील के मेटपांजरा तथा ढवलापुर पंचायत समिती के चुनाव की घोषणा चुनाव अधिकारी तथा काटोल उपविभागीय अधिकारी श्रीकांत उंम्बरकर के उपस्थीती में काटोल तहसीलदार तथा सह निर्वाचन अधिकारी अजय चरडे द्वारा जानकारी दी गयी है.
जिसमें नागपुर जिले में जि प के उप चुनाव के लिये 19जुलाई को मतदान तथा 20जुलाई को मतगणना होगी।यह जानकारी काटोल के तहसीलदार अजय चरडे द्वारा उप चुनाव के लिये बुलाई गयी बैठक के आयोजन के अवसर पर दी, इस बैठक मे राजनितीक दलों के प्रतिनिधी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *