BREAKING NEWS:
नागपुर

हृदय रोग मुक्तग्रामअभियान के लिये माधवबाग में सेमिनार हृदयरोग मुक्त भारत अभियान के तहत माधवबाग में विजयदिवस संपन्न

Summary

संवाददाता-कोंढाली कोंढाळी यहां के माधव बाग की ओर से हृदय को सुरक्षित रखने और उसके बीमारी से बचाने को लेकर माधवबाग के प्रांगण में 15जुलाई को सुबह 10-30बजे हृदयरोग मुक्त ग्राम अभियान के सेमिनार का आयोजन किया गया ।इस अवसर […]

संवाददाता-कोंढाली कोंढाळी
यहां के माधव बाग की ओर से हृदय को सुरक्षित रखने और उसके बीमारी से बचाने को लेकर माधवबाग के प्रांगण में 15जुलाई को सुबह 10-30बजे हृदयरोग मुक्त ग्राम अभियान के सेमिनार का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर प्रा सुनिल सोलव द्वारा आज के आधुनिकीकरण के चलते सभी का जीवनमान (लाईफ स्टाईल) में बदलाव के चलते लोगों की दिनचर्या अनियमित हो चूकी है।खानपान की आदतों में भी बदलाव आया है।खाने में फैट और कार्बोहाइट्रेड की मात्रा ज्यादा बढ जाती है, जिससे सामान्य से अधिक कैलरी हम लेते हैं ।यह वसा के रूप में शरीर में जमा रहती है, और आगे चलकर यह मोटापे का कारण बन जाती है, इस लिये चार सुत्र सदैव अपनाये -आहार- विहार -आचार-विचार इन चारों का संतुलन के बीच अपनी जीवनमान को चलाया जाय । यह जानकारी दी। इसी प्रकार आयुर्वेद के परंपरिक ज्ञान को आधुनिक वैद्यकीय जांच तथा तकनिकी संशोधन के हृदयरोग पर नियंत्रण रख सकते है. साथ ही हृदय रोग तथा उस से बचाव के लिये बचाव उपायों के विषय पर डाक्टर सुहास डावखरे, खुर्सापार के सरपंच सुधीर गोतमारे पं स सदस्य संजय डांगोरे, डा राघवेंद्रसिंह द्वारा हृदय रोग, उच्च रक्तचाप,जैसे रोगों से पिडीत,मरीजों को उपचार के साथ साथ नित्य के जीवन यापन करते समय महत्व पुर्ण नियमावली की जानकारी समझकर हृदय रोगों के मरीजों पर आहार-विहार-आचार-तथा विचार पर नियंत्रण करने के लिये प्रोत्साहीत कर माधवबाग में आयुर्वेदिक ईलाज के माध्यम से अब तक हृदय रोग तथा रक्तचाप के हजारों मरीजों को लाभ हुआ है, ऐसे मरीजों ने माधवबाग पहूंचकर *हृदयरोग मुक्त विजय दिवस मनाया । इस अवसर पर हृदयरोग योद्धा के रूप में सत्कार किया गया । साथ ही हृदयरोग से ग्रसीत किंतू अब हृदयरोग पर विजय प्राप्त करने पर प्रा.नरेंद्र भुसारी, बीजली वितरण के वरिष्ठ अभियंता संजय मते,धनंजय बुरडे किसान ( भंडारा), पुलीस दल के रमेश इंगोल तथा विजय तायडे द्वाराअपना अपना अनुभव साझा किया तथा माधवबाग द्वारा आयुर्वेदीक उपचार के बाद हृदय रोग से मुक्ती के लिये यहां के डाक्टर तथा स्टाफ का महत्वपूर्ण रोल होने की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर काटोल पंचायत समिती के सदस्य संजय डांगोरे, आदर्श संरपंच पुरस्कार प्राप्त खुर्सापार ग्रा प के सरपंच सुधीर गोतमारे, प्राध्यापक डाॅ-सुनिल सोलव, नागपुर जिला पत्रकार संघ के ज्येष्ठ सदस्य ब्रजेश तिवारी, दुर्गाप्रसाद पांडे, काटोल तहसील पत्रकार संघ के कार्याध्यक्ष राजेंद्र खामकर, सहायक पोलिस निरीक्षक प्रभू ठाकरे, उप निरिक्षक देवेंद्र सोनावले,के प्रमुख उपस्थिती में प्रशानिक अधिकारी प्रशांत ठाकरे, डा राघवेंद्र सिंह, डा रितू बांगरे, डा किर्ती, डा-निलेश ठाकरे डा—के द्वारा हृदयरोग मुक्त पर अपने अपने विचार रखे ।तथा सभी के प्रमुख उपस्थिती में हृदयरोग मुक्त विजय दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन माधवबाग के प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत ठाकरे द्वारा कार्यक्रम के आयोजन का प्रास्ताविक किया तथा हृदय रोग मुक्त ग्राम अभियान के विषय पर जानकारी दी। संचलन डाक्टर रितूजा बांगरे तथा आभार- डाॅ किर्ती डागोर द्वारा व्यक्त किया गया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *