BREAKING NEWS:
नागपुर

सुरत -नागपूर ट्राव्हल्स पलटी कोंढाली के साईबाबा मंदिर के पास पलटी ट्राव्हल्स दुर्घटना में यात्री बाल बाल बचे दुर्घटना की जांच हो

Summary

कोंढाली संवाददाता -दुर्गाप्रसाद पांडे नागपूर- अमरावती राज मार्ग पर यहाँ से तीन किलोमीटर दूरी पर चमेली शिवार में साई मंदिर के ठिक सामने सुरत हे नागपूर आ रही सीरोही ट्राव्हल्स कंपनी की बस क्र एआर-२०-ए-३५७०पलटी हुई ‌, इस दुर्घटना ग्रस्त […]

कोंढाली संवाददाता -दुर्गाप्रसाद पांडे
नागपूर- अमरावती राज मार्ग पर यहाँ से तीन किलोमीटर दूरी पर चमेली शिवार में साई मंदिर के ठिक सामने सुरत हे नागपूर आ रही सीरोही ट्राव्हल्स कंपनी की बस क्र
एआर-२०-ए-३५७०पलटी हुई ‌, इस दुर्घटना ग्रस्त बस में सवार सभी यात्री सकुशल बचे.एक चालक को मामूली चोंट आयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार २४मई के शाम सात बजे सुरत से सीरोही ट्राव्हल्स कंपनी की बस नागपूर के लिये ४५यात्री लेकर निकली, बस में सवार४५यत्री तथा कपडे गांठ लादकर नागपूर आर ही ट्राव्हल्स से ३०यात्री अमरावती में उतरे,आगे १५यात्री तथा तीन चालक कूल १८यात्री तथा कपडे के गांठो के लगेज सहीत बस२५मई के सुबह ११-३०बजे के दरमियान कोंढाली से तीन किलोमीटर आगे साईबाबा मंदिर के सामने की सडक किनारे पलटी. इस दुर्घटना में चालक की सावधानी कहें या साईबाबा का आशिर्वाद ट्राव्हल्स सडक किनारे धीरे से पलटने से बस सवार १५यात्रीमें से किसी को गंभीर चोंटे नहीं आयी.
मामुली चोंटे आने से ट्राव्हल्स के यात्री अन्य बस से नागपुर रवाना हो गयेथे. ट्रॅव्हल पलटने की घटना की जानकारी स्थानिय समाजसेवी रमजान पठाण ने स्थानिय पुलीस स्टेशन तथा वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान के एंम्बूलेंस चालक संजय गायकवाड को दी.
जानकारी मिलते पुलीस तथा एंम्बूलेंस चालक घटनां स्थल पहूंचकर किरकोळ एक चालक अमोल राऊत को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंढाली लाया गया स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आषीश तायवाडे द्वारा चालक का प्राथमिक ईलाज किया गया.
कोंढाली पुलीस स्टेशन के थानेदार पंकज वाघोडे, ए एस आय बाबूलाल राठोड, वाईलकर तथा राजमार्ग यातायात पुलिस कर्मचारीयोंद्वारा घटनापर पहूंचकर राज मार्ग का बाधीत यातायात सुचारू कारवाया. दुर्घटना की जांच कोंढाली पुलीस कर रही है ‌. ट्राव्हल्स पर यात्रीयों के अतिरिक्त लेगेज कितना था? ईतना लगेज वहन की प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय से मंजुरी मिलती है क्या?इस जांच की मांग की गयी है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *