नागपुर

लाखोटिया भुतड़ा हायस्कूल 98प्रतिशत% इस वर्ष भी छात्राओंने बाजी मारी योगीता शाहू 96.80%

Summary

संवाददाता- कोंढाली महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा संपन्न 10वीबोर्ड की परीक्षा के नतीजे 02 जून को दोपहर 02-00 बजे ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। जिसमें स्थानिय लाखोटिया भूतड़ा हायस्कूल से 339 छात्र परीक्षा में शामिल […]

संवाददाता- कोंढाली
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा संपन्न 10वीबोर्ड की परीक्षा के नतीजे 02 जून को दोपहर 02-00 बजे ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। जिसमें स्थानिय
लाखोटिया भूतड़ा हायस्कूल से 339 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 331छात्र तथा हायस्कूल का रिझल्ट 98%रहा. जिसमें 86डिक्टिंशन ग्रेड,127फर्ट ग्रेड,98सेकंड ग्रेड तथा20छात्र पास ग्रेड में आये.इस परिक्षा परिणामों में से योगीता संतराम शाहू96.80%,मृणाली विजयराव डांगरे-94.40%,मंदार भालचंद्र देऊळकर -92.20%,प्राची प्रशांत दारव्हेकर -92%,अनुष्का राहूल पाचघरे -92%,आयुशी देवराव चोपडे -91.20%,किरण रविंद्र झाडे-91%,यशस्वी चंद्रशेखर धर्मे -91%आदि छात्रों
-द्वारा गुणांक प्राप्त किया।
जिसमें लाखोटीया भुतडा ‌विद्यालय का98%रिजल्ट आया.
लाखोटीया भुतडा हायस्कूल के संचालक मंडल के अध्यक्ष राजेश राठी, सचीव डाॅ शामसुंदर लद्धड, उपाध्यक्ष रेखा राठी कोषाध्यक्ष मधुसूदन राठी, संचालक राहूल लद्धड, शुभकामनाऐं दी.
*मेघावी छात्रों तथा अभिभावकों का गुणगौरव तथा सत्कार*
इस अवसर पर मेघावी छात्रों तथा अभिभावकों को संम्मान के साथ हायस्कूल के सभागार में लाया गया तथा
प्राचार्य गणेशराव सेंम्बेकर, वरिष्ठ पर्यवेक्षक सुधीर बुटे, कैलास थुल तथा सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गाप्रसाद पांडे, सुरे़द्र भाजिखाये द्वारा सभी मेघावी छात्रों तथा उनके अभिभाविकोंका सत्कार तथा गुणगौरव किया गया। कार्यक्रम का संचलन सुनील सोलव तथा आभार- प्रर्यवेक्षक कैलास थुल ने व्यक्त किया.
इस अवसर पर लाखोटीया भुतडा हायस्कूल के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्त कर्मचारी गण उपस्थीत थे.
साथ ही समिपस्थ कचारीसावंगा के आदर्श हायस्कूल का रिजल्ट 100%,, त्रिमुर्ती हायस्कूल दुधाला 97%,निजामिया हायस्कूल 86%,मासोद के एड-शामकांत कडू विद्यालय 92%, मासोद हायस्कूल 91.30%, इंदिरा गांधी हायस्कूल 91.42% परिणाम आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *