लजानमाल की हिफाजत के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों से ब्लैक स्पॉट की जांच हो! दुर्घटनाओं पर निमंत्रण के उपाय-योजना की मांग
कोंढाली/बाजारगांव संवाददाता- दुर्गा प्रसाद पांडे
नागपूर- कोंढाली- मुंबई राज मार्ग के कोंढाली -नागपुर राजमार्ग पर जानमाल की हिफाजत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (06/53) के ब्लैक स्पॉट का सर्वेक्षण कर सभी ब्लॉक स्पाट तथा संभावित दुर्घटना स्थलओं का निरिक्षण कर संभावित क्षेत्रों की प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर ,ब्लैक स्पाॅट हटायें जाय। यह मांग कोंढाली उप सरपंच स्वप्निल व्यास द्वारा ने बुधवार को यहां नेशनल हाईवे पर रोड एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट निराकरण के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के केंद्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय सड़क यातायात मंत्री नितीन गडकरी तथा राजमार्ग महाप्रबंधक (तकनिकी) आशीष असाटी(आय इ एस) को पत्राचार से ब्लैक स्पाट का निरिक्षण कर उसे हटाने की मांग के साथ दुर्घटनाओं पर निमंत्रण दिलाने की मांग है । तथा नितीन ठवले महासचिव रा यु कांग्रेस ने स्थानीय विधायक व पूर्व ग्रहमंत्री अनिल देशमुख जी को चाकडोह ब्लैक स्पॉट के विषय मे ज्ञापन सौपा है!
उन्होंने राजमार्ग प्राधिकरण के केंद्रीय अध्यक्ष तथा वरिष्ठतम् अधिकारियों से मांग की है की कोंढाली से नागपुर तक सभी ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये जाय। बताया गया है की एनएच का निर्माण सभी सेफ्टी इंजीनियरिंग मेजर्स को ध्यान में रखकर किया जाता है। सड़क सुरक्षा के मानक सर्वोच्च स्थान पर रखते हैं, बावजूद इसके कोंढाली से नागपुर तक फोर लेन सड़क निर्माण कार्य के बाद कुछ स्थानों पर ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। तीन वर्षों के दौरान हुई दुर्घटनाओं का डाटा एकत्रित किया जाय तो, उसके आधार पर ही किसी स्थान को रोड एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट की संज्ञा दी जाती है। दुर्घटनाओं की अधिकता के कारण प्रतिवर्ष एनएचएआई ट्रांसपोर्ट रिसर्च विंग को डाटा भेजा जाता है। फिर भी कोंढाली नागपूर राज पर की दुर्घटनाऐं कम ही नही हो रही है ।
मालही में 17मई को एक दिन में ही यहाँ के फोर लेन पर स्थित चमेली गांव के युवा-युवती तथा महिला सहित तिन मजदूरों को सडक दुर्घटना में जान गवांनी पडी है। इस लिये कोंढाली के सरपंच-केशवरावधुर्वे उपसरपंच स्वप्निल सिंह व्यास, दुधाला सरपंच प्रकाश गुजर, मिनिवाडा-म्हसाडा उपसरपंच पदम पाटील डेहणकर, रिंगनाबोडी सरपंच मंगलाताई कालबांडे, बाजार गाव सरपंच तुषार चौधरी, सातनवरी सरपंच विजय चौधरी द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के रोड एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट की परिभाषा से संबंधित बिंदुओं को चिन्हित कर राजमार्ग प्राधिकरण तथा सरकार अपने स्तर पर भी ब्लैक स्पॉट के निराकरण का प्रयास कर कोंढाली-नागपूर राज मार्ग पर के चलने वाले वाहन चालक, यात्री, तथा वाहन आदी के जानमाल की सुरक्षा हो ।
बताया जाता है की कोंढाळी पोलीस स्टेशन के तहत सातनरी, बाजारगाव , शिवा फाटा,चाकडोह, रिंगनाबोडी, हरदोली, चमेली,मिनीवाडा फाटा, दुधाळा,कोंढाली-वर्धा टी पाॅईंट, नांदोरा फाटा, खुर्सापार-जामगढ जोड मार्ग, जुनापानी, के साथ साथ खापरी-चंदनपार्डी जोड मार्ग पर भी दुर्घटनाऐं होती रहती है । साथ ही इसी राज मार्ग के हिंगणा, कलमेश्वर, तथा वाडी पुलीस स्टेशन के सीमा क्षेत्र के राज मार्गों के भी ब्लैक स्पाट के निरिक्षण दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जाय। साथ ही कोंढाली के दोनों सर्व्हीस रोड के बाजूसे ड्रेनेज का निर्माण कार्य करने मांग की है।
साथ ही इस राज मार्ग के सभी मेडियन ओपनिंग पर झेब्रा क्रॉसिंग पट्टीयां तथा आवश्यक स्थानों पर रोड रैमलर लगाये जाने के निर्देश दिये जाने की मांग भी इस ज्ञापन के माध्यम से की गयी है।
इस विषय मे पुछने पर
आशीष असाटी(आयईएस) महाप्रबंधक (तकनीक) तथा विभागीय अधिकारी , भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (भारत सरकार )नागपूर ने
बताया की
राजमार्ग पर चलाने वाले यात्री और वाहन चालको द्वारा यातायात नियमावली का भी पालन हो तभी सुरक्षित यात्रा!
राजमार्ग पर बडी बडी दुर्घटनाऐं होती है. सडक यातायात में दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिये
यातायात के नियम पालन करने से यात्रा सुखद और सुरक्षित हो जाती है। यदि हम इनका उल्लंघन करते हैं तो किसी दुर्घटना का शिकार हम स्वयं भी हो सकते हैं और हमारे कारण कोई दूसरा भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ निरन्तर बढ़ता जा रहा है।इस पर वाहनचालकों तथा सह यात्रीयों द्वारा ध्यान देने की आवश्यकता है. यह अपील भी की गयी है.

