नागपुर

राहुल गांधी के जन्मदिन पर ५३युवाओं ने किया रक्तदान तथा मरीजों को फल वितरित कोंढाली में संपन्न हुआ रक्तदान शिबीर

Summary

कोंढाली -संवाददाता दुर्गाप्रसाद पांडे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन के अवसर पर काटोल तहसील के कोंढाली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान, मरीजों को फल तथा खाद्यान्न आदि वितरित कर मनाया। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी […]

कोंढाली -संवाददाता दुर्गाप्रसाद पांडे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन के अवसर पर काटोल तहसील के कोंढाली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान, मरीजों को फल तथा खाद्यान्न आदि वितरित कर मनाया।

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर काटोल तहसील के कोंढाली स्थित पार्टी के पदाधिकारीयों द्वारा यहां के श्री संत गुलाबबाबा आश्रम में रक्त पिढ़ी के चिकित्सकों की देखरेख में निःशुल्क रक्त दान शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन नागपूर जिला युवक काँग्रेस के अध्यक्ष मिथलेश कनेरे द्वार किया गया। तथा प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि प्रकाश वसू काटोल विधानसभा चुनाव क्षेत्र के पुर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष पदम पाटील डेहणकर, ज्येष्ठ नेते प्रा. मोहनराव ठवले, कोंढाली ग्राम पंचायत के सदस्य विनोद माकोडे,अन्नू पठाण, कुणाला भांगे के प्रमुखता में इस अवसर पर ५३युवक तथा
कांग्रेसजनो द्वारा रक्तदान किया.
इसके बाद उन्होंने अस्पताल में पहूंचकर मरीजों को फल वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *