नागपुर

मंत्री सुनील केदार के हाथो ब्रिजेश तिवारी का सत्कार वेश्यावृत्ति के लिए छत्तीसगड से अपहरण की गई दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों को उत्तरप्रदेश के मिर्जापूर मे छुड़ाया गया मंत्री ने लिया सज्ञान, ब्रिजेश तिवारी का किया सत्कार

Summary

कोंढाली – संवाददाता – राज्य के पशु पालन तथा दुग्ध विकास मंत्री सुनील केदार के हाथो काटोल तालुका पत्रकार संघ के सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता ब्रिजेश तिवारी का उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर मे छत्तीसगढ़ से वैश्यावृती के अपहरण की गयी […]

कोंढाली – संवाददाता –
राज्य के पशु पालन तथा दुग्ध विकास मंत्री सुनील केदार के हाथो काटोल तालुका पत्रकार संघ के सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता ब्रिजेश तिवारी का उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर मे छत्तीसगढ़ से वैश्यावृती के अपहरण की गयी दो आदिवासी नाबालिग लडकियों को छुडाने के सफल रेस्क्यू अॉपरेशन की जानकारी राज्य खेल युवा कल्याण तथा पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार को मिली। इस महत्वपूर्ण कार्य को सज्ञान लेते हुये मंत्री सुनील केदार ने पत्रकार ब्रिजेश तिवारी का शाल,श्रीफल देकर सत्कार किया गया.
काटोल तालुका पत्रकार संघ के सदस्य कोंढाली निवासी पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता ब्रिजेश तिवारी 15 अगस्त से अपने मित्र पंकज खोडनकर के साथ बाईक से श्रावणमास के अवसर पर नागपुर-वाराणसी तीर्थ यात्रा के गये थे 19 अगस्त को सुबह 10.30 बजे वाराणसी से 60 किलोमीटर दूर मिर्जापुर जिले के नटवाचौकी में नाश्ते के लिए रुके थे. नाश्ता करते समय ब्रिजेश तिवारी ने देखा के सामने घबराई हुयी दो लडकिया ओर एक महिला बैठी है और होटल लोग फुसफुसा रहे थे.ब्रिजेश तिवारी ने होटल में एक से पूछताछ की तो पता चला की यह महिला वेश्यावृत्ति में लिप्त है और वह दो नई लड़कियों के साथ वेश्यावृत्ति के लिए कही से भागा लायी है.यह सुनकर ब्रिजेश तिवारी दहल गये तथा उन्होने लडकियो से पुछताछ शुरु की लडकियों ने अपना नाम पुजा उईके कक्षा9 वी तथा पुष्पा सूर्यवंशी कक्षा 10 अंबिकापुर छत्तीसगढ़ निवासी बताया लेकिन गांव का पता तथा परिवार का मोबाईल नंबर दोनों लड़कियों ने नही बताया.यह भी जवाब नही दिया की वह छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश क्यों आयी. ब्रिजेश तिवारी जब लडकियों से पुछताछ कर मोबाइल पर फोटो तथा व्हिडीओ बना रहे थे तब लडकियों के साथ की महिला ब्रिजेश तिवारी से गाली गलौच कर विवाद करने लगी की लड़कियों से पूछताछ क्यों कर रहे हैं और फोटो ले रहे हैं लेकिन होटल में स्थानीय लोगों द्वारा ब्रिजेश तिवारी का समर्थन तथा मदत की ओर बताया की यह महिला वैश्यावृती गिरोह की सरगाना है जिसके कुछ साथी भी आसपास ही घुम रहे है .ब्रिजेश तिवारी ने अपने मित्र पंकज खोडनकर को लड़की के पास बैठाकर स्थानीय लोगों को लड़कीयों तथा महिला को रोकने को कहा ब्रिजेश तिवारी सीधे नटवा पुलीस चौकी पहुंचे.नटवा पुलीस चौकी के प्रभारी ओमप्रकाश यादव को घटना की जानकारी दी तथा लडकियों के फोटो व्हिडिओ दिखाये तब नटवा पुलीस चौकी के कर्मचारी ब्रिजेश तिवारी के भागते होटल पहुंचे तब यह दलाल महिला दोनो लडकियों को लेकर एक अॉटो से भागने के प्रयास मे थी पुलिस ने अॉटो रिक्षा घेर कर रोका तथा ऑटो रिक्शा में सवार दोनो लडकिया तथा महिला से पुछताछ शुरु की लडकियों से प्राप्त मोबाईल नंबर पर पुलीस को पुछताछ करने पर पता चला की यह दोनो लडकियां सोमवार 16 अगस्त से लापता है ओर उनके लापता होने की शिकायत अंबिकापुर थाने मे दर्ज है इस संबंध में अपहरण दाखल है. अंबिकापुर पुलिस मिर्जापुर पुलिस को दोनो लडकियों को तथा दलाल महिला को कब्जे मे लेने की सुचना दी मिर्जापूर पुलीसने तत्काल महिला तथा दोनो नाबालिग लडकियों को कब्जे मे लेकर नटवा पुलीस चौकी पहुंचाया.20अगस्त को छत्तीसगढ़ पुलीस ने लडकियों के पालक के साथ मिर्जापूर पहुंच कर दोनो लडकियों को तथा महिला दलाल के कब्जे मे लिया.दोनो आदिवासी नाबालिग लडकियो के सफल रेसक्यू अॉपरेशन के लिये राज्य के पशु पालन तथा दुग्ध विकास, युवा एवं खेल मंत्री सुनिल केदार ने ब्रिजेश तिवारी का काटोल शासकीय विश्राम गृह में शॉल व श्रीफल भेंट कर सत्कार किया.इस अवसर पर काटोल के उपविभागीय अधिकारी श्रीकांत उबरकर,उपविभागीय पुलिस अधिकारी नागेश जाधव, काटोल के थानेदार महादेव आचरेकर, प्रा. विजय कडू, प्रा. भास्कर पाराड , सौरभ ढोरे, जिला परिषद सदस्य समिर उमप, पिंटू देशमुख, दिनेश ठाकरे, राजेश डेहणकर, नितिन डेहणकर,दुर्गाप्रसाद पांडे आदी काटोल के सामाजिक कार्यकर्ता, पदाधिकारी सदस्य काटोल तालुका पत्रकार संघ के पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थीत थे.
फोटो…वैश्यावृती के लिये लडकियों छुडाने.के सफल रेसक्यू अॉपरेशन तथा सत्कार के फोटो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *