नागपुर

भावुक पलों के बीच आर बी व्यास महाविद्यालय में संपन्न हुआ प्रा. डॉ महेंद्र सिंह का विदाई समारोह प्राध्यापकों ने‌ दी भावभीनी विदाई —

Summary

संवाददाता -कोंढाली दुर्गा प्रसाद पांडे 31मई बुधवार को कोंढाली के आर बी व्यास कला-वाणिज्य महाविद्यालय में सेवानिवृत हो रहे वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ महेंद्र सिंह राठोड का विदाई समारोह महाविद्यालय के सभागार में धूमधाम से भावुक पलों के बीच मनाया गया।इस […]

संवाददाता -कोंढाली
दुर्गा प्रसाद पांडे
31मई बुधवार को कोंढाली के आर बी व्यास कला-वाणिज्य महाविद्यालय में सेवानिवृत हो रहे वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ महेंद्र सिंह राठोड का विदाई समारोह महाविद्यालय के सभागार में धूमधाम से भावुक पलों के बीच मनाया गया।इस सत्र में सेवानिवृत हो रहे डॉ महेंद्र सिंह राठोड ने महाविद्यालयाल में बिताए अपने यादगार संस्मरण सुनाए।उन्होंने कहा कि कोंढाली हमेशा उनके यादों में रहेगा।यहां से जो प्यार व सम्मान मिला व अविस्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम कि अध्यक्षता संंत गुलाब बाबा शिक्षण संस्था के अध्यक्ष तथा महाविद्यालय के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह व्यास ने कहा कि शिक्षक न तो कभी बूढ़ा होता है न तो कभी सेवानिवृत होता है।नौकरी की सेवावधि समाप्ति के पश्चात समाज के प्रति शिक्षक की जिम्मेदारी निरंतर जारी रहती है। प्राध्यापक डॉ महेंद्र सिंह राठोड कर्मठ व स्वच्छ छवि वाले हैं।आगामी जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। महाविद्यालय के प्राचार्य तथा अन्य प्राध्यापक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारयोंने अपने साहयोगी को विदाई देते हुए हृदय अत्यंत भावुक हो रहा है।उन्होंने प्राचार्य डॉ राजू खरडे, डॉ प्रा. हरिदास लाडके, डॉ प्रा. लोमेश्वर घागरे, डॉ प्रा. प्रज्ञासा उपाध्याय, डॉ गोपीचंद कठाने, डॉ प्रा. राजूअंबाडकर, महाविद्यालय व्यवस्थापन समिती के सदस्य दुर्गा प्रसाद पांडे, दिलिप जाऊळकर, स्वप्निल व्यास, प्रमिला चंदेल द्वारा भी महेंद्र सिंह राठोड के विषय पर कहा कि आज का सम्मान हम सबके लिए नैतिक कर्तव्य का सम्मान है।आप सबके प्यार व सहयोग से ही आज का कार्यक्रम सफल हो सका। इस अवसर पर महेंद्र सिंह राठोड का सपत्नीक सम्मान किया गया.।कार्यक्रम का संचालन तथा आभार डॉ प्रा. गोपीचंद कठाने ने किया।इस अवसर पर डॉ विजय भोसे, विजय सिंह परिहार, प्रा येलेकर, गजानन दारव्हेकर, महेश गोडबोले, रमेश पांडे, प्रेमराज परतेती,विनोद काकडे, अनिल चव्हाण आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *