नागपुर

बाघ ने गाय को बनाया अपना शिकार मिनीवाड़ा की घटना

Summary

कोंढाली-संवाददाता कोंढाली वन परिक्षेत्र के घुबडी उपवन के तहत मिनीवाड़ा के किसान ज्ञानेश्वर सरजू टेकाम की चार वर्षीय गाय को भीमनखोरी वन क्षेत्र में 12 अगस्त को दोपहर 3-30बजे के दरम्यान बाघ ने खा धरा। इस घटना की सूचना कोंढालीी […]

कोंढाली-संवाददाता
कोंढाली वन परिक्षेत्र के घुबडी उपवन के तहत मिनीवाड़ा के किसान ज्ञानेश्वर सरजू टेकाम की चार वर्षीय गाय को भीमनखोरी वन क्षेत्र में 12 अगस्त को दोपहर 3-30बजे के दरम्यान बाघ ने खा धरा। इस घटना की सूचना कोंढालीी वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी एफआर आजमी ने घुबड़ी उप वन अधिकारी आर ओ सोनवने तथा वन रक्षक एम जी केंद्रे को मिनीवाड़ा मौके पर भेजा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनीवाड़ा के किसान ज्ञानेश्वर के मवेशी उसके खेत मे चराई कर रहे थे किसान का खेत जंगल से सटकर ही है। चराई कर रहे पशुओं पर बाघ ने दोपहर हमला बोल दिया जिसमें चार वर्षीय गाय को अपना शिकार बनाया इस घटना से अन्य पशु भागने लगे तब किसान ने देखा की बाघ ने गाय को धर लिया है। इससे किसान नेकिसान चिल्लाना शुरू किया, किसान के हल्लागुल्ला करने से समिपस्थ किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाघ को भगाया। तथा वन अधिकारी को सुचना दी गयी, वन अधिकारियों ने बताया कि जिस स्थान पर गाय को मारा गया था, उस स्थान पर वन विभाग ने ट्रैप कैमरा लगाया गया है। यहां के गणेशराव वानखेडे तथा अन्य किसानों ने मुआवजे की मांग की गयी है । तथा हिंसक वन्य पशुओं से सुरक्षा की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *