पुर्व गृहमंत्री मंत्री अनिल देशमुख को ई डी द्वारा हिरासत में लिये जाने का कोंढाली क्षेत्र में भारी विरोध ई डी मुर्दाबाद- के निषेध के नारे लगे

ई डी मुर्दाबाद- के निषेध के नारे लगे
कोंढाली संवाददाता
काटोल विधान सभा के विधायक तथा पुर्व राज्य के पुर्व गृहमंत्री मंत्री अनिल देशमुख पर लगाये गये आरोप के आरोपी लापता है, वहीं पुर्व गृहमंत्री मंत्री अनिल देशमुख ई डी तथा सी बीआय के कार्यालय पहूंचे तथा जांच में मदत करने के बाद भी ई डी के अधिकारीयों द्वारा द्वेषपुर्ण कार्यवाही कर हिरासत में लिया! ई डी के इस द्वेषपुर्ण कार्यवाही का काटोल तहसील के कोंढाली में भारी रोष व्यक्त कर ई डी के कार्यवाही का बुधवार 03नवंम्बर को सुबह दस बजे से दोपहर 12-30बजे तक यहां के मुख्य मार्ग के जनसंपर्क कार्यालय के समक्ष ई ड सी बी आय के साथ साथ केंद्र सरकार के द्वेषपुर्ण कार्यवाही का निषेध किया गया इस अवसर पर
काटोल काटोल विधान सभा चुनाव क्षेत्र के राष्ट्रवादी काँग्रेस के अध्यक्ष निळकंठराव ढोरे, माजी जि प सदस्य रामदास मरकाम, सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निल व्यास,ग्रा प सदस्य संजय राऊत कमलेश गुप्ता, बाळासाहेब जाधव, राष्ट्रवादी काँग्रेस चे जिल्हा पदाधिकारी नितीन ठवले, आकाश गजबे,प्रशांत खंते, याकूब पठाण,किशोर रेवतकर, राजेंद्र गोलाईत, तुषार राऊत, अंकुशराव गायकवाड,धर्मपाल पाटील,सुरेंद्र कुर्वे, चंद्रशेखर ढोरे,विठ्ठलराव उके,पवन पेंदाम,पांडूरंग गिरडकर,सदाप पठाण,कैलास सुर्यवंशी,एकनाथ पाटील,उत्तम काळे,अफर शेख,रूपेश बुडकर, नेमा राठोड, चंद्रशेखर चरडे, डि पी आर पांडे, के साथ साथ काटोल जि प सर्कल के राष्ट्रवादी काँग्रेस के कार्यकर्ता की उपस्थित में निषेधात्म नारे लगाये गये ।
w