BREAKING NEWS:
नागपुर

नादुरुस्त कार को धक्का मारना महगा पडा! धक्का मार रहे चारों युवको को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी एक युवक की मौके पर ही मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Summary

कोंढाली(संवाददाता) अमरावती से नागपुर जा रही कार सतनवरी क्षैत्र में कार खराब हो गई.खराब कार को धक्का मारते समय अज्ञात ट्रक ने पिछे से टक्कर मार दि।.इस दुर्घटना मे एक युवक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी दो युवक गंभीर […]

कोंढाली(संवाददाता)
अमरावती से नागपुर जा रही कार सतनवरी क्षैत्र में कार खराब हो गई.खराब कार को धक्का मारते समय अज्ञात ट्रक ने पिछे से टक्कर मार दि।.इस दुर्घटना मे एक युवक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये तथा एक युवक को मामूली चोटें आयी.
अमरावती से नागपुर की ओर आरही स्विफ्ट डिझायर कार क्रंमांक एम एच 31एफ ई 5088 मे आकाश मुरलीधर अडसुले 31 खरबी रोड वाठोडा,सुमीत रमेश नागदेवे 31दिगोरी,अश्विन जगन्नाथ वाकोडीकर 32 तथा आकाश जगन्नाथ वाकोडीकर 30 तांडापेठ पांचपावली सभी नागपुर निवासी यह युवक अमरावती से नागपूर आरहे थे अमरावती – कोंढाली मार्ग पर रात एक ढाबे पर सभी ने खाना खाया तथा कोंढाली नागपुर मार्ग से जारहे थे .कार का टायर पंचर हुआ.कार का टायर बदलने के बाद कार चालक आकाश मुरलीधर अडसुले ने कार शुरु करने का प्रयास किया पर काफी देर तक प्रयास करने के बावजुद कार शुरू नही हुयी, तब चारो युवकों ने महामार्गा से जाने वाले वाहन चालकों से मदत मांगने का प्रयास शुरु किया। काफी देर बाद दो कार रूकी जिसमे एक कार चालक ने स्विफ्ट कार मे बैठकर कार शुरू करने की कोशीश कर रहा था पिछे से कार को आकाश अडसुले,सुमीत नागदेवे,अश्विनी वाकोडीकर, आकाश वाकोडीकर धक्का मार रहे थे तब अचानक पिछे से आरहे अज्ञात ट्रक ने चारो युवक तथा कार को जबरदस्त टक्कर मारी।यह टक्कर ईतनी भीषण थी की चारो युवक सडक पर फेके गये , वहीं आकाश अडसुले की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।.सुमीत नागदेवे तथा अश्विनी वाकोडीकर यह गंभिर घायल हो गये तथा आकाश वाकोडीकर यह घायल हुआ.घटना की जानकारी मिलते ही कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले के मार्गदर्शन मे सहाय्यक पुलीस निरिक्षक अजित कदम,ए एस आय दिलीप इंगोले,पुलीस नायक प्रशांत कुंभारे आदी घटनास्थल पहुंचे . मृतक आकाश अडसुले की लाश को पोस्टमार्टेम के लिये नागपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।एम्बुलेंस से गंभिर घायल सुमीत नागदेवे तथा अश्विनी वाकोडीकर को भी ईलाज के लिये नागपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया,कोंढाली पुलीस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाप दुर्घटना का मामला दर्ज कर टक्कर मारनेवाले ट्रक की खोज शुरु की कोंढाली पुलीस दुर्घटना की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *