नागपूर जिला तथा शहरी क्षेत्रों में कब रुकेगी पशु तस्करी दुर्गश भिसे वायुगती के साथ साथ डुप्लिकेट नंबर प्लेटों के साथ राजमार्ग से हो रही गोवंशो की तस्करी हर थानाक्षेत्र में है पाल रखे है फंटर
संवाददाता -कोंढाली. दुर्गा प्रसाद पांडे -:
नागपूर जिले के देवलापार, कळवद, नरखेड, कळमेश्वर, कोंढाली,मौदा, बुटी बोरी थाना क्षेत्रों के साथ साथ मध्य प्रदेश राज्य सीमा क्षेत्रों क्षण के साथ साथ कामठी ,हिंगणा यांना क्षेत्र के अवैध पशुतस्कराने अपना जाल बिछाकर पशूओं की तस्करी जोरों पर जारी है. पशू तस्करों द्वारा पहले एक दो दिन राजमार्ग तथा पुलीस के कामकाज की रेकी करते है.साथ ही जिन जिन थाना क्षेत्रों से अवैध पशु तस्करी होती है. वहां कूछ फंटर भी रहते है जो यह फंटर पुलीस के गस्ती दल पर ध्यान रखता है. और संबंधित यांना क्षेत्र से क्रूरता के साथ वाहनों में पशुओं को क्रूरता के साथ ठूस कर अति तेज गती से वाहनों को भगाकरअमराती तथा आगे के ओर अवैध पशुओं की तस्करी करते है. यह जानकारी कौन्सिल फॉर ह्युमन राईट के काटोल नरखेड तहसील अध्यक्ष दुर्गेश (बबलू) भिसे द्वारा बताया गया. वहीं नागपूर (ग्रामीण)जिले के पुलीस दल द्वारा कभी कभी ग्रामीणों के सहयोग से गो वंशो को जीवनदान देकर पशुतस्करी पर नकेल कसने के प्रयासों के बीच नागपूर से कलमेश्वर मार्ग अमरावती के ओर छोटे वाहनों में ठूस कर पशुतस्करी के मामले यहाँ के युवा संघटनो के सहयोग से कोंढाली पुलीस द्वारा पकडे गये है.भी मिला है.
एक ओर जिले में अवैध पशु तस्करों के हौसले बुलंद है. अब तो पशु तस्करों द्वारा दिनदहाडे हिंगणा, कलमेश्वर, कोंढाली, यांना क्षेत्र सीमा से अमरावती के ओर पशुओं को ले जाया जा रहा है.
पुलीस अधिक्षक के मुख्यालय से तथा प्रत्येक थाने में ट्राफिक पुलीस दल की नियुक्ती होती है. इसके साथ साथ महामार्ग सुरक्षा पुलीस, तथा आर टी ओ विभाग कार्यरत होने के बाद भी ३१जुलाई को कोंढाली थाना क्षेत्र में सुबह ११.३० बजे दिन दहाडे एक झाईलो में ०९गोवंशों को क्रुरता से ठूस कर हिंगणा, कलमेश्वर, कोंढाली थाना क्षेत्र से आगे अमरावती के ओर तेज गती से अपना वहन भगाने में कोंढाली के चंदनपारडी के ओर सही लेन से अपने दो पहीया पर जा रहे एक इंजिनियर को झायलो चालक ने अपने चपेट लेने से इंजिनियर पुष्पराज ढोबाळे को उडाया जिसमें इंजिनिअर पुष्पराज ढोबाले की घटनां स्थल पर है मौत हो गयी थी.
नागपूर जिला पुलिस अधिक्षक विशाल आनंद अतिरिक्त पोलिस अधीक्षक डॉ संदिप पखाले के मार्गदर्शन में संपुर्ण जिले के अन्य राज्य के सीमा पर कडाई से जांच के चलते नागपूर जिला क्राईम युनिट द्वारा छापेमारी कर पशूधन तस्करी के वाहनों की धरपकड जोरों पर शुरू है.
फिर भी कुछ पशु तस्कर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. यह जानकारी कौन्सिल फॉर ह्युमन राईट के काटोल नरखेड तहसील अध्यक्ष दुर्गेश (बबलू) भिसे द्वारा दी गयी है.