नागपुर

दर्शनार्थीयों का वाहन डिवाडर से टकराकर पलटा दो मृत तीन गंभीर जुनापानी शिवार की घटना

Summary

कोंढाली-संवाददाता      श्री क्षेत्र शेगांव से श्री संत गजानन महाराज के दर्शन कर अपने निवास राजनांदगाव जा रहे दर्शनार्थीयों का वाहन कोंढाली पुलीस स्टेशन के सीमा क्षेत्र के जुनापानी शिवार में राजमार्ग के डिवायडर से टकराने से नागपूर -मुंबई […]

कोंढाली-संवाददाता
     श्री क्षेत्र शेगांव से श्री संत गजानन महाराज के दर्शन कर अपने निवास राजनांदगाव जा रहे दर्शनार्थीयों का वाहन कोंढाली पुलीस स्टेशन के सीमा क्षेत्र के जुनापानी शिवार में राजमार्ग के डिवायडर से टकराने से नागपूर -मुंबई राजमार्ग ५३पर पलटी, वाहन में सवार चालक सहित सभी पांचो यात्रीयों को गंभीर चोटें आयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार
सुनिता ब्रिजेश गोन्नाडे (४५)राजनांदगाव,
ब्रिजेश लखन गोन्नाडे (४७) राजनांदगाव,
युवराज वैंकट बेहरे ( ५२),विभा युवराज बेहरे (४२) गडचिरोली तथा वाहन चालक ऋषी बोरकर (४५) गडचिरोली सभी श्री क्षेत्र शेगांव से वाहन क्र एम एच-३३ -व्ही-३४२०से राजनांदगाव ‌तथा गडचिरोली के ओर जा रहे थे,दर्शनार्थी यात्रीयों का वाहन कोंढाली पुलीस स्टेशन के सीमा क्षेत्र १८जुन के रात ३.४५बजे जुनापानी शिवार पहूंचा जहाँ अज्ञात वाहन ने टक्कर मारने के चलते यात्री वाहन जुनापानी शिवार में
राजमार्ग के डिवायडर से टकराने से दर्शनार्थीयों का वाहन पलट गया, इस दुर्घटना की जानकारी कोंढाली पुलीस स्टेशन को दी गयी, घटनां की जानकारी मिलते ही कोंढाली के थानेदार पंकज वाघोडे पोलीस उपनिरीक्षक महादेव सुरजुसे तथा आन डिवटी पुलीस स्टाफ ए एस आय सुनिल बनसोड, नितेश राठोड, सुनिल मोरे त्वरित घटनास्थल पहूंचकर गंभीर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र कोंढाली पहूंचाने के लिये वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान के एंम्बूलेंस चालक संजय गायकवाड, १०८के चालक योगेश मानकर,तथा १०२के चालक नारायण जउरआहए को त्वरीत घटना स्थल बुलआकर सभी गंभीर घायलों को प्राथमिक आरोग्य केंद्र लाया गया जहाँ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशिष तायवाडे तथा स्टाफ ‌द्वारा जांच के समय ब्रिजेश लखन गोन्नाडे को मृत अवस्था में होने की पुष्टी कर अन्य गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद नागपूर रेफर किया गया. इलाज के दरमियान युवराज बेहरे की भी मृत्यू ‌हुई, मृत ब्रिजेश गोन्नाडे का पंचनामा कर शवविच्छेदन के लिये काटोल के ग्रामीण रुग्णालय भेजागया. तथा युवराज बेहरे को शवविच्छेदन के लिये मेडीकल भेजा गया अज्ञात वाहन की कोंढाली पुलीस कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *