BREAKING NEWS:
नागपुर

जनहितार्थ एक अभियान और मार्मिक अपील गणेश उत्सव पर हर शहरवासी को अपने कर्तव्य का पालन करते हुए एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हुए पोलीस योद्धा की भूमिका निभानी चाहिए कानून व्यवस्था सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए।।अरविंद कुमार रतूड़ी केन्द्रीय पदाधिकारी शांतता समिति नागपुर शहर।।

Summary

नागपुर आज दिनांक- 06/09/20 को केन्द्रीय शांतता समिति,शांतता समिति सभी छोटे बड़े गणेश मंडलों, सभी थानों के वरिष्ठ पोलिस अधिकारियों सभी झोन के डिसीपियों, महानगर पालिका अधिकारियों की आने वाले श्रीगणेश उत्सव त्यौहार पावनता,पवित्रता के साथ क़ानून व्यवस्था सुचारू रूप […]

नागपुर आज दिनांक- 06/09/20
को केन्द्रीय शांतता समिति,शांतता समिति सभी छोटे बड़े गणेश मंडलों, सभी थानों के वरिष्ठ पोलिस अधिकारियों सभी झोन के डिसीपियों, महानगर पालिका अधिकारियों की आने वाले श्रीगणेश उत्सव त्यौहार पावनता,पवित्रता के साथ क़ानून व्यवस्था सुचारू रूप से चले कही पर भी कोविड 19 नियमों का उल्लघंन ना हो इसके लिए online and off line सभा का आयोजन माननीय पोलीस कमिश्नर अमितेश कुमार की अध्यक्षता में माननीय पालक मंत्री डाॅ.नितीन राऊत,माननीय महापौर दयाशंकर तिवारी कई खासदार,आमदार, जिलाधिकारी साहिबा,मनपा आयुक्त की उपस्थिति में सम्पन्न हुई कई गणमान्य पदाधिकारी और वरिष्ठ पोलीस अधिकारी online zoo के माध्यम से जुड़कर अपने विचार व्यक्त किए केन्द्रीय पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार रतूड़ी थाना क्षेत्र सक्करदारा पोलीस स्टेशन ने वक्ता के तौर पर सभी शहरवासियों से मार्मिक अपील की कि करोना वायरस महामारी से कई लोग अपनों से बिछड़ गए हैं कई लोग अनाथ हो गए हैं आर्थिक रूप से लोगों की परिस्थितियां ठीक नहीं है और करोना का खतरा कम नहीं हुआ है बल्कि फिर से धीरे धीरे बढ़ रहा हैं इस लिए सार्वजनिक गणेश मंडल जगह जगह मूर्ति स्थापित ना करते हुए कुछ चुनिंदा जगहों पर ही करें और घरों में लोग पान सुपारी को गणेशजी का प्रतिकात्मक स्वरूप समझकर स्थापित करें और उसका पूजन करते हुए घर में ही विसर्जित करें और इन सब से जो पैसा बचेगा उससे किसी गरीब जरूरतमंद की मदद करें और शासन-प्रशासन पर हर वक्त निर्भर ना रहते हुए अपने शहर और परिसर की सुरक्षा,स्वच्छता के लिए जनता पोलीस योद्धा की भूमिका निभाएं क्यूं कि हमारे शहर की लगभग ४५ लाख आबादी की सुरक्षा में तैनात १ पोलीस आयुक्त १ सह पोलीस आयुक्त के अलावा लगभग 14 DCP, 22 ACP, 50 PI, 110 API 250 PSI 360 ASI 460 HC और लगभग 4000 के आसपास पोलीस कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन करने में हुए लगे हैं और उपर से अधिकांश समय वो भी कभी VVIP, VIP, राजनेताओं, राजनैतिक रैलियों, धार्मिक रैलियों की सुरक्षा में कर्तव्य का पालन करते हुए रात-दिन सेवा दे रहे हैं अपनी और अपने परिवार की खुशियों का गला घोटकर जब कि वर्दी वाले भी इंसान हैं और हमारे अपने ही हैं इस लिए इन सुरक्षा प्रहरियों का कुछ बोझ तो हर जिम्मेदार नागरिक कम कर ही सकता है स्वच्छ,सुंदर सुरक्षित अपने शहर को बनाने के लिए कानून-व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए श्री रतूड़ी जी के विचारों और अपील का समर्थन माननीय पालक मंत्री और माननीय महापौर महोदय ने भी अपने भाषणों के माध्यम से किया ।।जय हिंद,वंदे मातरम्।।🙏🇮🇳

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *