गाँव का सर्वांगीण विकास – यही देश दुनिया का विकास है अनिल देशमुख
कोंढाली संवाददाता
राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज ने ग्राम गीता में कहा है कि
गांव (ग्राम )ही विश्व का मूल तत्व है, क्योंकि गाँव से नगर का निर्माण हुआ, नगर से राज्य, राज्य से देश का निर्माण हुआ और अन्त में समस्त देश मिलकर विश्व बन गया। इसलिए गांव देश के सामाजिक और आर्थिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए देश के सर्वांगीण विकास के लिए सबसे पहले गांवों का समग्र विकास करना होगा। आज हमारा खुर्सापार गांव व्यापक विकास के पथ पर अग्रसर है। इस हेतु समस्त ग्रामवासियों का सहयोग विशेष: सरपंच सुधीर गोटमारे एवं उनके समूह के समस्त सदस्यों की योजना एवं प्रयास से खुरसापार ग्राम पंचायत ने देश के मानचित्र पर अपना नाम अंकित किया है. क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि पिछले कई वर्षों से गांव के सुचारू संचार के लिए इस तरह के आदर्श ग्राम पंचायत भवन और आवश्यक पुल का उद्घाटन करते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है.