गणेशोत्सव के लिए शासन प्रशासन सामाजिक संस्थाओं और गणेश मंडलों की बैठक आयोजित
नागपुर महानगर पालिका टाउन हॉल महल में आने वाले
देश के सबसे बड़े मूर्ति स्थापना उत्सव एवं पावन पवित्र त्यौहार श्री आराध्य गणेशोत्सव के लिए
महानगर पालिका आयुक्त भास्करन बी.IAS की अध्यक्षता तथा अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी,कचरा घनचक्कर अधिकारी गजेन्द्र महल्ले के साथ साथ सभी १० झोनो के सह- आयुक्तों,स्वास्थ्य अधीक्षकों सभी इंजीनियरों सभी संभावित स्वास्थ्य अधिकारियों,वरिष्ठ पुलिस उप-आयुक्त वस्तराज तेली, पर्यावरण निसर्ग संरक्षक सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स,राष्ट्र निर्माण की और दो कदम, नारी शक्ति एक सम्मान,पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग, ग्रीन विजल के संस्थापक-अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के साथ साथ नागपुर शहर के सभी छोटे बड़े सार्वजनिक गणेश मंडलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा,जागरूकता अभियान के लिए बैठक आयोजित की गई और गणेश उत्सव मंडलों को विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए शासन प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं की तरफ से ख़ासकर सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण निसर्ग संरक्षक
अरविंदकुमार रतूड़ी ने उपस्थित अधिकारियों और गणेश मंडलों के पदाधिकारियों से निवेदन किया कि सभी लोग मिट्टी की ही मूर्ति की स्थापना करें पीओपी की मूर्तियों का सार्वजनिक वहिष्कार करें मिट्टी की मूर्ति से धार्मिक पावनता के साथ साथ पर्यावरण की पावनता पवित्रता और स्वच्छता बनी रहती है हम अगर धार्मिकता और प्रकृति का संरक्षण करेंगे तो हमें भी इन से संरक्षण और सभ्यता की पहचान मिलेंगी और अपने घरों में,मंडलों में पूजा अर्चना के बाद हार फूल,प्रसाद का जो निर्माल्य निकलता है उसे तालाबों या कृत्रिम तालाबों में मूर्ति विसर्जन के साथ ना डालें और ना ही कचरे की गाड़ी में डालें बल्कि उसे किसी बोरी में जमा करें और हमें हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं को दें हम लोग आपके घरों से आपका निर्माल्य जमा करेंगे और महानगर पालिका को देंगे ताकि प्रदूषण नियंत्रण में रहें और पवित्र निर्माल्य से धूप अगरबत्ती आदि बनाई जा सके और उसी प्रकार जिनके घर में मूर्ति विसर्जन करने के लिए कोई नहीं है और ना ही किसी प्रकार की व्यवस्था है उनकी मूर्तियों को भी हमारे संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स और अन्य तीनों संगठनों द्वारा सार्वजनिक तौर से जमा करके पवित्रता और पूरे धार्मिक विधि विधान से विसर्जित किया जाएगा और सभी गणेश मूर्ति स्थापित करने वाले नागपुर वासियों तथा गणेश मंडलों से अपील करता हूं कि आप लोग गणेश पांडालों में अश्लील फिल्मी गाने ना बजाए बल्कि पूरी श्रद्धा से धार्मिक भक्ति गीत देशभक्ति गीत संगीत और भजन कीर्तन ही बजाएं एवं लगाए तथा धर्म का श्री के पांडालों की पवित्रता बनाए रखें उसी प्रकार रतूड़ी द्वारा महानगर पालिका, शासन प्रशासन के साथ साथ सभी संभावित अधिकारियों, विभागों को कहा कि पीओपी मूर्तियां बेचने और बिठाने वाले व्यापारियों, लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें बैठक में गणेश मंडलों के पदाधिकारियों ने भी अपनी अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया