BREAKING NEWS:
नागपुर

कोंढाली लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय 100% शतप्रतिशत (मेघावी छात्रों का गुणगौरव)

Summary

कोंढाली- संवाददाता राज्य उच्य शिक्षा मंडल (बोर्ड)की12वीं कक्षा के नतीजे मंगवार 03अगस्त को अपह्रान चार बजे बोर्ड के अधिकृत वेवसाईट जारी किये गये। जिसमें लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय रिझल्ट शतप्रतिशत आया। इस कनिष्ठ महाविद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य, तथा आर्ट शाखा […]

कोंढाली- संवाददाता
राज्य उच्य शिक्षा मंडल (बोर्ड)की12वीं कक्षा के नतीजे मंगवार 03अगस्त को अपह्रान चार बजे बोर्ड के अधिकृत वेवसाईट जारी किये गये। जिसमें लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय रिझल्ट शतप्रतिशत आया। इस कनिष्ठ महाविद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य, तथा आर्ट शाखा इन तीनों शाखा के कुल347 छात्रों द्वारा परिक्षा दी गयी। इस परिक्षा में सभी 347छात्रों नें बाजी मारी। जिसमे मे प्रत्येक शाखा के टाॅप थ्री के नतीजों में विज्ञान विभाग में-मोनाली रबडे-95•5%,आदित्य खवसे-93•83%,चेतना गजभिये-92% , वाणिज्य शाखा-स्नेहा कालभूत 91•83%,पुजा दार्व्हेकर-90•50%,ललीता धारपुरे-90•16%,तथा आर्ट शाखा-साक्षी चिचखेडे-84•67%,सतीश भूराणी-82-83%,यश साठे-79•67% के साथ साथ
डिक्टिंशन ग्रेड-116, फर्स्ट ग्रेड-196तथा सेंकड ग्रेड 35छात्रों मे ऐसे नतिजे आये!
जिसमें टाॅप थ्री मेघावान छात्रों का संस्था प्रशासन के अध्यक्ष राजेश राठी, उपाध्यक्ष रेखाताई राठी, सचीव डाक्टर श्याम सुंदर लद्धड,कोषाध्यक्ष मधुसुदनजी राठी, प्राचार्य-गणेश शेंम्बेकर, उप प्राचार्य माधुरी घाटे पर्यवेक्षक शालीनी इंगले, सुधिर बुटे, प्राध्यापक देशमुख , प्रा•अंजनकर प्राध्यापक थूल,प्रा• हरिष राठी
दुर्गाप्रसाद पांडे, आदी के उपस्थित मे मेघावी छात्रों का उनके पालक तथा शिक्षकों का सत्कार किया गया ।
इस अवसर संचलन प्रा अंजनकर तथा आभार प्रा•देशमुख ने किया.
••○••••••••••••••••••
: कोंढाली लाखोटीया भुतडा सी बी एस ई हायस्कूल का परिक्षा फल शत प्रतिशत (100%)
(मेघावी छात्रों का गुणगौरव)
कोंढाली- संवाददाता
कोंढाली के लाखोटीया भुतडा सी बी एस ई हायस्कुल दसवी कक्षा के नतीजे मंगलवार 03अगस्त को दोपहर बोर्ड के अधिकृत वेवसाईट पर जारी होने की घोषणा की गयी थी। घोषणा के अनुसार नतीजे जारी भी किये गये, जिसमें लाखोटीया भुतडा सी बी एस ई हायस्कूल 100प्रतिशत रिझल्ट आया। इस स्कूल के कुल छात्रों द्वारा परिक्षा मे नतीजों में भावेश भादे-94•4%,कावेरी धारपुरे-92%,जयदिप तुमडाम-91%,सुजल शेंडे-88•8%,सार्थक चोपडे-87•9%,माहिम पांडे-87•2 %आदी मेघावी छात्रों के साथ 90%से अधिक 03,डिक्टिंशन ग्रेड-17,फस्ट ग्रेड,25,सेकंड ग्रेड-15 कुल साठ छात्रों का संस्था प्रशासन के अध्यक्ष राजेश राठी उपाध्यक्ष रेखाताई राठी, सेक्रेटरी डाक्टर श्याम सुंदर लद्धड कोषाध्यक्ष मधुसुदनजी राठी, प्राचार्य ज्योती राऊत ने बधाई दी ।
तथा विधायक अनिल देशमुख, जि प सदस्य सलील देशमुख आदी द्वारा बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *