कोंढाली में ईद-उल-अजहा-(बकरीद) उत्साह के साथ मनायी गयी दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाओं से दी बकरीद की मुबारकबाद

संवाददाता -कोंढाली -दुर्गाप्रसाद पांडे
इद-उल-अजहा( बकरीद ) इस्लामी पर्वों में दूसरा सबसे शुभ त्योहार है। इस वर्ष 29 जून को यहाँ के मुख्य ईदगाह तथा शनिवारपेठ के मश्जिद के प्रांगण में ईद की नमाज़ अदा कर बकरीद मनायी गयी। यहाँ के मुस्लिम भाईयों ने इस त्योहार को सर्व धर्म के दोस्तों और परिवार के साथ एक दुसरे के गले मिलकर ईद-उल-अजहा(बकरीद) उत्साह के साथ मनायी गयी। इस्लाम में बकरीद का खास महत्व है। बकरीद को ईद- उल-अजहा भी कहा जाता है। ऐसे में बकरीद काफी महत्वपूर्ण पर्व है। बकरीद के इस ख़ास मौके पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन प्यारे-प्यारे संदेश के जरिए मुबारकबाद देकर यह त्यौहार उत्साह से मनाया गया. कोंढाली के थानेदार पंकज वाघोडे तथा पुलीस दल द्वारा यहाँ के राष्ट्रीय राजमार्ग तथा नगर में कडा बंदोबस्त रखा था.