BREAKING NEWS:
अमरावती नागपुर

कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गट अ के स्वास्थ अधिकारीयों के दोनो पद रिक्त!

Summary

: संवाददाता-कोंढाली : नागपूर -अमरावती राजमार्ग पर के कोंढाली प्राथमिक आरोग्य केंद्र को विगत चार वर्षों से स्वास्थ अधिकारी गट अ के पद रिक्त है।यहां के स्वास्थ अधिकारीयों का पदभार मुर्ती के स्वास्थ अधिकारी को प्रभार सौंपा गया है।वहीं एक […]

: संवाददाता-कोंढाली
: नागपूर -अमरावती राजमार्ग पर के कोंढाली प्राथमिक आरोग्य केंद्र को विगत चार वर्षों से स्वास्थ अधिकारी गट अ के पद रिक्त है।यहां के स्वास्थ अधिकारीयों का पदभार मुर्ती के स्वास्थ अधिकारी को प्रभार सौंपा गया है।वहीं एक पद करारबद्द (ग्यारह माह)के डाक्टर कार्यरत है। जब की कोंढाली प्रा,स्वा, केंद्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर के दुर्घटनाओं के लिये कुख्यात क्षेत्र मे आता है।यहां तो अनुभवी डाक्टरों की नियुक्ति होना चाहिए । प्राप्त जानकारी के अनुसार 43गांव के नागरिकों के स्वास्थ निरिक्षण तथा औषधोपचार की जिम्मेवारी के साथ ही पुलिस स्टेशन तथा वन परिक्षेत्र कोंढाली के मुजरिमों के एम एल सी(न्याय वैद्यकिय परिक्षण)करना , स्कूली क्षात्रों के स्वास्थ निरिक्षण तथा औषधो पचार की जिम्मेवारी भी कोंढाली प्रा, स्वा, केंद्र पर ही आती है।इसके साथ ही परिवार नियोजन का लक्षांक पुर्ण करना, मानव विकास के साथ साथ टीकाकरण का भी लक्षांक पुर्ण करना भी कोंढाली प्रा स्वा केंद्र पर ही है। इस लिये यहां के स्वास्थ केंद्र को24×7×365का आय पी एच एस का दर्जोन्नत किया गया है । 24×7×365के आय पी एच एस स्वास्थ केंद्र को तिन गट अ के स्वास्थ अधिकारीयों की नियुक्ति होनी चाहिए । साथही चार वरिष्ठ एन एम एस तथा अन्य आवश्यक स्वास्थ कर्मचारीयों की नियुक्ति होनी चाहिए । पर आय पी एच एस स्वास्थ केंद्र के नियमों को ताक पर रख कर यहा एक भी गट अ के स्वास्थ अधिकारी यों की नियुक्ति विगत चार वर्षों में नहीं हुई । यहां के नियमों के अनुसार स्वास्थ अधिकारीयों की नियुक्ति होनी चाहिए इस लिये स्थानिय स्वराज्य संस्थान के सभी पदाधिकारियों ने शासन तथा आरोग्य प्रशासन से अनेक बार मांग करने पर भी यहां के पुर्ण समय डाक्टरों की नियुक्ति अब तक नही हुयी है । यहां के स्वास्थ अधिकारी यों के रिक्त पदों पर पद पुर्ती के विषय मे नागपुर जिला परिषद के आरोग्य समिती के जि प सदस्य तथा कोंढाली प्रा आ केंद्र के सह अध्यक्ष सलील देशमुख द्वारा यहां के गट अ के डाक्टरों के रिक्त पदों की पुर्ती के लिये आरोग्य मंत्री के साथ साथ आरोग्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयो से मिलकर तिनों पदों की पूर्ती की मांग किये जाने की मांग की गयी है। बताया जाता की गट अ डाक्टरों के पदों की भर्ती करना आरोग्य महासंचनालय द्वारा की जाती है। इसके लिये विधायक अनिल देशमुख द्वारा भी पत्राचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *