कोंढाली उडान पूलीया पर बडी दरार (खचका) दुर्घटना की शक्यता!! एन एच ए आय से दुरूस्ती की मांग
कोंढाली-संवाददाता दुर्गा प्रसाद पांडे
नागपूर -मुंबई राजमार्ग संख्या क्र 53(06)के कोंढाली में बनी ऊडान पुल जोडने वाले स्पैन जॉंईड ,तथा जोड में गहरी दरार पडते जा रही हैं, अमरावती से नागपूर के ओर जाते समय कोंढाली के ऊडान को जोडने वाले पहले भाग में बडा खचका पड जाने से ऊडान पूलीया के स्पैन में भी आवश्यकता से अधिक गैप आजाने से यहाँ से दौडाऐ जाने दुपहीया वाहनों वाहन चालकों का खचका पार करते समय वाहन से नियंत्रण छूट जाता है, फल स्वरूप अनेक वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हुऐ है.यह जानकारी दुर्घटना के शिकार दुपहीया चालक अंसार बेग, बबलू बिसेन, परिमल हिंगणकर, पांडूरंग कडू,आयुष्यमान पांडे,रुपेश बुरडकर,
चंद्रशेखर चरडे, द्वारा दी गयी है. साथ ही यहाँ के बडे गंभीर दुर्घटनाओं से बचाने के लिये राजमार्ग अध्यक्ष तथा केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, को ई- मेल तथा राजमार्ग अमरावती- नागपूर के प्रकल्प संचालक अमरावती तथा कोंढाली के ऊडान पूल निर्माण कंपनी बालाजी टोलवेज (अटलांटाइंफ्रा) व्यवस्थापक गोंडखैरी टोल, को समाज माध्यमद्वारा (वाटसाप द्वारे) भेजीगयी है.
कब बनाई जायेगी जल निकासी (ड्रेनेज) ?
यहां के निवासी बबलू बिसेन,तथा शेख नूर महंमद ने बताया कि संबंधित जलमल निकासी निर्माण कोंढाली में उड़ान पुल के सर्विस रोड के दोनों तरफ क्षेत्र के विकास नगर, रामनगर व थाना क्षेत्र के समीप नाले के निर्माण की ज्यांनी थी, इसके लिये एन एच ए आय को अनेक फार ज्ञापन दिया गया है. एन एच ए आय द्वारा संबंधित सडक निर्माण कंपनी को निर्देश जारी किये है,फिर भी अनदेखी कर रहे हैं