किसान पिता पुत्र को अज्ञात वाहन से टकराये दोनों गंभीर. महामार्ग मृत्युंजय दूत संजय गायकवाड़ बने देवदूत (फरिस्ता)

कोंढाली-संवाददाता-
विगत वर्ष से राजमार्ग मृत्युंजय दूत अभियान कि शुरूआत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ भूषण कुमार उपाध्याय की संकल्पना से प्रारंभ की गयी है। इसी संकल्पना के तहत मृत्युंजय दूत सदस्य बने कोंढाली निवासी संजय गायकवाड़ वरठी पिता पुत्र के लिये देवदूत ही साबीत हुये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11सितम्बर के सुबह 05से 5-30 बजे के दरमियान कलमुंडा के किसान गोविन्दा रधुनाथ वरठी(40-)तथा पुत्र यश गोविंदा वरठी (18)दोनों् पिता पुत्र , 11 सितंबर को सुबह 5-30बजे दोपहिया वाहन से गवार फल्ली की करंजा (घा) के बाजार में ले जा रहेथे।गवार फल्ली ले जाते समय दो पहिया वाहन जूनापानी खापरी शिवार मे पहूंचा ही था , इस अवसर पर घने कोहरे के कारन दो पहीया वाहन सामने के अज्ञात वाहन से टकराया । दोनो वाहनों की भिडंत में दो पहीया चालक पिता-पुत्र गंभीर घालय हुये, इस घटना की जानकारी कोंढाली पुलीस तथा राज मार्ग सुरक्षा पुलीस के खुर्सापार चौकी के अधिकारीयों को मिली, राजमार्ग मृत्यूंजय दूत संजय गायकवाड़ तुरंत वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान की एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पहूंचे कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले , नितेश डोकिरमारे,एच सी तांदुलकर तथा राज मार्ग सुरक्षा पुलीस स्टाफ के स पो नि विक्रांत सगणे, एच सी राजेश पाटील,ना पो शि सुरेश डायरे अमोल सोमकुवर बाबाराव बोबडे द्वारा त्वरित घटना स्थल पंचनामा करते ही संजय गायकवाड़ ने दोनों पिता पुत्रों को एम्बुलेंस से नागपुर शासकिय रूग्णालय (मेडिकल )पहूंचाया तथा गंभीर रूप से घायलों को मदत की इस घटना में गंभीर घालय पिता पुत्र दोनों पर ईलाज जारी है । जिससे गोविंदा वरठी की हातल नाजुक बताई गयी है, बेटा यश के प्रकृती मे सुधार बताया गया है।
दरअसल, मृत्युंजय देवदूत अभियान के सदस्य संजय गायकवाड़ पिता-पुत्र के लिए देवदुत बनकर ही आया। यह जानकारी गंभीर घायल खुद यश गोविंदा वरठी द्वारा बतायी गयी। इस घटना के दुर्घना की जांच कोंढाली पुलीस कर रही है । मृत्यूंजय देवदूत सदस्य संजय गायकवाड़ का राजमार्ग सुरक्षा पुलीस अधिक्षक खेडेकर ने होसलाऔफजई कर अभिनंदन किया।