BREAKING NEWS:
नागपुर

काटोल- विधान सभा क्षेत्र में 33 केवी के पांच सबस्टेशनों की स्वीकृति सलिल देशमुख के प्रयासों को मिली सफलता

Summary

काटोल, प्रतिनिधि काटोल विधान सभा चुनाव क्षेत्र के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के साथ साथ गांव में किसानों को बीजली आपूर्ति में वोल्टेज की समस्याओं को सुचारू ढंग से आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 33/11 केवी सबस्टेशन की स्थानिय नागरिकों […]

काटोल, प्रतिनिधि
काटोल विधान सभा चुनाव क्षेत्र के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के साथ साथ
गांव में किसानों को बीजली आपूर्ति में वोल्टेज की समस्याओं को सुचारू ढंग से आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 33/11 केवी सबस्टेशन की स्थानिय नागरिकों की मांग थी। इ स समस्या को हल करने के लिये नागपुर जिला परिषद के सदस्य तथा राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के नेता सलिल देशमुख द्वारा बीजली विभाग के वरिष्ठतम अधिकारीयों से मिलकर फालोअप कियागया । इस प्रयासों के चलते कटोल नरखेड़ विधानसभा क्षेत्र के लिये पांच नए 33/11 केवी सब-स्टेशनों को मंजूरी दी गई है।
इस क्षेत्र के विधायक पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की पहल पर काटोल एमआईडीसी का विस्तार किया गया है। फलस्वरूप यहां के लिये अतिरिक्त बिजलीघर की मांग की गई थी। इस मांग को भी मंजूरी मिल गई है। काटोल नरखेड़ विधानसभा में काटोल तालुका में काटोल एमआईडीसी। तथा सोनोली के साथ साथ नरखेड तहसील के लिये जलालखेडा एवं येणीकोणी, साथ ही नागपुर ग्रामीण तहसील के धामना ऐसे कुल पांच बीजली के 35/11 केवी सबस्टेशन को मंजूरी मिलने की जानकारी जि प सदस्य सलील देशमुख द्वारा दी गयी है । नरखेड़ तालुक के जलालखेड़ा और येनिकोनी और नागपुर ग्रामीण के धमाना में स्वीकृत किया गया है। इस नए उपकेंद्र के बनने से किसानों के साथ-साथ गांव को भी बिजली आपूर्ति का उचित व्होलटेज मिलेगा। यहां के बीजली उपकेंद्र को मंजूरी दिलाने के लिए पिछले दो वर्षों प्रयासरत थे। इसके लिए उन्होंने नागपुर और मुंबई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें की थीं ।यहां के पांचो –
33/11 केवी सबस्टेशन स्वीकृत हो चुका है और इसके लिए लगभग 0.85 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता के पुर्ती को लेकर बीजली के महावितरण कंपनी द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत को पत्र भेजकर शासकीय भूमी की मांग की है.। सलिल देशमुख ने यह भी जानकारी दी है कि भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी और इसके लिए आगे की प्रक्रिया को गति देने के लिए संबंधित विभाग की बैठक आयोजित की जाएगी.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *