BREAKING NEWS:
नागपुर

अंजान पक्षी घायल अवस्था में मिला उसे पक्षी प्रेमी ने बचाया

Summary

                  कल दोपहर को मुझे फोन द्वारा पता चला कि सुदामपुरी उमरेड रोड़ नागपुर में रूद्राक्ष भुते के घर में पेड़ से जख्मी हालत में अंजान पक्षी घायल अवस्था में पड़ा है […]

                  कल दोपहर को मुझे फोन द्वारा पता चला कि सुदामपुरी उमरेड रोड़ नागपुर में रूद्राक्ष भुते के घर में पेड़ से जख्मी हालत में अंजान पक्षी घायल अवस्था में पड़ा है मैं तुरंत घटना स्थल पर गया और मैंने पशु प्रेमी पोलीस अधिकारी श्री विश्वजीत उके को तुरंत घटना स्थल पर बुलाया और उस घायल पक्षी का निरीक्षण किया तो पता चला कि वो एक विलुप्त होते बाज का बच्चा है और पेड़ पर लटकते हुए जानलेवा नायलाॅन मांझे से घायल हो गया है उसके पंख और पंजे घायल हो गए थे हमने समय बर्बाद ना करते हुए तुरंत ही उस नन्ही जान का रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए उसकी जान बचाते हुए अपने मानवतावादी कार्य का दायित्व निभाया और वो बाज का बच्चा फिलहाल विश्वजीत उके के घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है सभी लोगों से मार्मिक अपील करता हूं कि अगर कहीं पर भी मूक प्राणियों की जान को खतरा है वो जख्मी हैं तो कृपया मुझे संपर्क करें।। अरविंद कुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष- किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स मोबाइल फोन नम्बर-9049550854/9503069860

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *