झारखंड

पेंशन कमिशनर ने कहा- “कोयला खान और सीएमपीएफ कार्यालय नही है एक दुसरे से अलग “

Summary

—————————————-‘ पेंशन कमिशनर ने कहा- “कोयला खान और सीएमपीएफ कार्यालय नही है एक दुसरे से अलग “ ” पेंसन अदालत का आयोजन बी & के0 क्षेत्र ,सीसीएल मे हुआ आयोजन ।” दिनांक 24 मई 2023 को आफिसर्स क्लब में,बी&के क्षेत्र […]

—————————————-‘
पेंशन कमिशनर ने कहा- “कोयला खान और सीएमपीएफ कार्यालय नही है एक दुसरे से अलग “
” पेंसन अदालत का आयोजन बी & के0 क्षेत्र ,सीसीएल मे हुआ आयोजन ।”
दिनांक 24 मई 2023 को आफिसर्स क्लब में,बी&के क्षेत्र ,सीसीएल के तत्वाधान में पेंशन अदालत लगाकर सेवानिवृत कामगारों का पेंशन सैटलमेंट करने मे पहल की गई। यहाँ सीएमपीएफ कमिश्नर आशीष कुमार,सीसीएल मुख्यालय के सीएमपीएफ के मुख्य प्रबंधक कार्मिक अम्रेंदु कुमार, व अन्य अधिकारियों ने 53 नये पेंसनधारियों
का तथा 6 पुराने पेंसन धारियों का रिभाईज सेटलमेंत करते हुए पी पी ओ का पत्र सौपा। इस अवसर प्र कमिशनर आशीष कुमार ने कहा कि मिशन विश्वास सफल हो,इसके लिये कोलियरी कार्यालय और सीएमपीएफ कार्यालय मे आपसी तालमेल आवश्यक है,ये अलग नही हैं एक दुसरे से बल्कि एक दुसरे के पूरक हैं। काफी संख्या मे मजदूर,कर्मचारी,एवं श्रमिक प्रतिनिधि सहित अधिकारी गण उपस्थित थे।

बेरमो,झारखंड से समाचार
प्रेषक गणेश प्रसाद महतो,दिनांक 25 मई 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *