जल,जमीन ,जंगल की रक्षा एवं विस्थापन के अधिकार पर एक दिवसीय सेमिनार : दिनांक 23 अक्तूबर ,एस0 डी0 सी0 सभागार , राँची झारखंड मे संपन्न ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के झारखंड राज्य सचिव का0 भुनेश्वर प्रसाद मेहता(पुर्व सांसद) एवं डॉ0 वासवी कीड़ो के संयोक्त्व मे झारखंड राज्य स्तरीय सेमिनार ,बिषय :– “जल ,जमीन ,जंगल की रक्षा एवं विस्थापन और विस्थापितों के अधिकार पर ” दिनांक 23 अक्तूबर 2021 को एस0डी0सी0 सभागार,राँची ,झारखंड मे का0 लखन लाल महतो सहित अन्य चार सदस्य मण्डली की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमे प्रदेश के विभिन्न दलों के जन प्रतिनिधि,विस्थापित नेता एवं विस्थापित प्रभावित जन विभिन्न क्षेत्रों से आकर भाग लिये। सेमिनार मे चर्चा होने के बाद मांग मे— विस्थापन आयोग के गठन से।
लेकर 26 अन्य मांगों को लेकर अनवरत संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। इस सेमिनार मे भाकपा,माकपा ,राजद, कांग्रेस, माले एवं कई सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखे।
गणेश प्रसाद महतो ,बोकारो,झारखंड ।