आम आदमी पार्टी बल्लारपुर द्वारा कॉर्नर सभाओं का शुभारंभ
संदीप तुरक्याल
चंद्रपुर जिल्हा न्युज रिपोर्टर महाराष्ट्र राज्य
…..आम आदमी पार्टी बल्लारपुर द्वारा शहर में जनजागृति, वोट का महत्व बताने और आम आदमी पार्टी की विचारधारा जनता तक पहुंचाने हेतु, बुधवार दिनांक:- 22/09/2021 से शहर अध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार के नेतृत्व में शिवनगर वार्ड बल्लारपुर से कॉर्नर सभाओं Corner Mitting का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर परिसर के सैकड़ों लोगों ने उपस्थिति रहे , आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ओर भविष्य में आम आदमी पार्टी के साथ तन-मन-धन से जुड़ने का वादा किया, इस अवसर पर बालाजी वार्ड शांतिनगर के बच्चों ने डांस करके लोगो को मनोरंजन के माध्यम से “AAP” की विचारधारा से अवगत कराया।
इस वक़्त जिल्हाध्यक्ष सुनील मुसळे , जिल्हा विधि सलाहगार ऍड. किशोर पुसलवार , जिल्हा कोषाध्यक्ष भिवराज सोनी , शहराध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार , शहर उपाध्यक्ष अफज़ल अली और राकेश वडसकर , सचिव ऍड. पवन वैरागडे , शहर संघठन मंत्री नीलेश जाधव , महिला शहराध्यक्ष अलका वेले , उपाध्यक्ष शिला शिवनकर , सचिव ज्योति बाबरे , सह सचिव शीतल झाड़े , संघठन मंत्री किरण खन्ना , सुदाकर गेडाम , अवदेश तिवारी , समशेरसिह चौहान , सरिता गुजर जी, कृष्णा मिश्रा जी, सुमित ताकसांडे, प्रशांत गद्दाला , मीना केशकर, आदर्श नारायणदास, आशीष फुलझले, सलमा सिद्दिकी, जमीला अली, उमेश काकड़े, उमेश कडू, प्रणय मेश्राम, दुर्गा शेंडे, सोनम लाहोरे, स्नेहा गौर, नूरसबा सिद्दीकी, आशीष गेडाम और इत्यादि उपस्थिति रहे।