73 वे संविधान दिवस के अवसर पर कायदे विषयक जनजागृती शिबीर डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर विधि महाविद्यालय की पहल
संवाददाता-कोंढाली
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर विधी महाविद्यालय नागपुर – जिला विधी सेवा प्राधिकरण नागपुर एवं लाखोटिया भुतडा हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, कोंढाली के संयुक्त तत्वाधान में 26 नवंबर को लाखोटिया भुतडा जूनियर कॉलेज के भव्य प्रांगण में 26 नवंबर संविधान दिवस के उपलक्ष में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया.
इस अवसर पर बाल अधिकार अधिनियम, गुड टच बैड टच, बाल संरक्षण अधिनियम, घरेलू हिंसा पर नुक्कड़ नाटक, यातायात नियमों का पालन करने के लिए नाटक के साथ-साथ संविधान के निर्माता, संविधान किसने लिखा, संविधान लिखने में कितना समय लगा, इस प्रश्न के साथ भारतीय संविधान और लोकतंत्र राष्ट्र जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
इस विधी विषयक जनजागृती पर विविध विषयों विधी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीना खोबरागड़े, प्रो. राजशंकर मोर, प्रो. अधरा देशपांडे, प्रो. मेनमाई कुकडे, प्रो. कल्याणी कापसे, प्रो. दिनेश सहारे, प्रो. राहुल ढोबले, प्रो. अर्चना प्रांजय, प्रो. हर्षदा वालके ने छात्रों और शिक्षकों तथा उपस्थितों को भारतीय संविधान दिवस और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी. अंत में, संविधान पर प्रश्न मंजूषा के माध्यम से छात्रों संविधान तथा राष्ट्र विकास पर सवाल जबाब लिये गये. इस लाखोटिया भुतडा जूनियर कॉलेज के प्राचार्य गणेश सेंबेकर, पर्यवेक्षक सुधीर बुटे, हरीश राठी की उपस्थिति में संविधान दिवसपर कानूनी जनजागृती केली शिबीर का समापन किया गया. संचालन एवं आभार हर्षिता पांडे ने किया.