महाराष्ट्र हेडलाइन

थाने के समक्ष ही ट्रक चालक ने की आत्महत्या आलाअधिकारी पहूंच घटना स्थलपर काटोल जे एम एफ सी (मॅजिस्ट्रेट) के समक्ष किया गया घटना स्थल पंचनामा

Summary

संवाददाता-कोंढाली/बाजारगांव प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर जिला के सावनेर तहसील के महालगाव स्थित सोयाबीन कंपनी से (सावनेर) से भिवंडी लिए सोयाबीन तेल लादकर ०९जुन के रात्री ९बजे ट्रंकक्र एम एच ०४- जी आर-२७७४ से निकला ,जिसमे ४९ लाख रूपये का […]

संवाददाता-कोंढाली/बाजारगांव
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर जिला के सावनेर तहसील के महालगाव स्थित सोयाबीन कंपनी से (सावनेर) से भिवंडी लिए सोयाबीन तेल लादकर ०९जुन के रात्री ९बजे ट्रंकक्र एम एच ०४- जी आर-२७७४
से निकला ,जिसमे ४९ लाख रूपये का 1700 बाक्स सोयाबीन तेल था! चालकाने ट्रक मे डिझेल भरवाने के लिए नागपुर -अमरावती राजमार्ग पर बाजारगाव के समीप सातनवरी शिवार के बी पी पेट्रोलियम पंप पर १२-३० चे दरम्यान रात्री मे डिजेल भर कर पंप के बगल मे ट्रक खडा कर दिया व चालक ट्रंक के कॅबिन मे सो गया !अगले दिन १० जुन सुबह जाग कर उठने पर ट्रक की पीछे कि तिरपाल फटी हुई दिखी व सोयाबीन तेल के बाक्स की चोरी हुई यह दिखा! इस चोरी की जानकारी ट्रक के मालक को दी ! जानकारी मिलते ही ट्रक के मालक ने ट्रंक जिस ट्रन्सपोर्ट कंपनी के तहत चलता था उस कंपनी को चोरी विषय मे जानकारी दी ! जानकारी मिलते ही ईस्ट एण्ड वेस्ट ट्रांसपोर्ट के व्यवस्थापक राजेंद्र रामभगत चव्हाण ने ट्रक के पास पहोचकर ट्रक के अंदर सोयाबीन तेल कंपनी भरे हुए पुरे सोयाबीन की बाॅक्स गिनती की जिसमे कंपनी से १७०० बाक्स भर कर निकले मे से १६०बाॅक्स किमत 03लाख68हजार का माल कम पाया गया! इस के बाद ट्रांसपोटर राजेंद्र चव्हाण ने चालक अशोक जितूलाल नागोत्रा (४०)कामठी नागपूर इनके विरुद्ध १४जुन को रात्री१६० सोयाबीन बाक्स हेरफेरी करने के संदर्भ मे शिकायत कोढाली पुलिस को दी! यह शिकायत मिलने के बाद कोंढाली पुलिस ने जांच के लिए ट्रक पुलीस स्टेशन के सामने राजमार्ग के सेवा मार्ग पर खडा किया. रात में ट्रक चालक कैबिन मे सोया । 15 जुन मंगलवार सुबह सात बजे ट्रक चालक अशोक नागोत्रा ट्रक के गेट से लोहे के तार से फांसी का फंदा लगाया हुआ इस अवस्था मे स्थानिय नागरिकों को दिखा! इसकी जानकारी कोंढाली के थानेदार विश्वास पुलरवार को दी व उन्होंने इसकी जानकारी अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों को दी!
आला अधिकारी पहूंचे घटनास्थल पर
यहघटना ठिक पुलीस स्टेशन के सामने होने से इस घटना की जानकारी थानेदार विश्वास पुलरवार ने वरिष्ठ अधिकारीयों को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर के पुलीस अधिक्षक राकेश ओला, अतिरिक्त पोलीस अधिक्षक राहूल माकणीकर, उपविभागीय पुलीस अधिकारी नागेश जाधव ,संजय पुरंदरे, काटोल के वरिष्ठ थानेदार महादेवराव आचरेकर, तथा जिले के आला पुलीस अधिकारी कोंढाली थाने पहूंचे,
काटोल के मॅजिस्ट्रेट भी घटना स्थल पर
थाने के समक्ष यह घटना होने से तथा जांच में पारदर्शीता रहने के लिये पुलीस अधिकारीयों ने काटोल के मॅजिस्ट्रेट नलिनी पेठे तथा काटोल तहसील दंडाधिकारी निलेश कदम, सरकारी पंच गिरीष कोहले, राकेश पिंपळकर के समक्ष मृतका का घटना स्थल पंचनामा किया तब शिरिर पर कोई निशान नही मिले.
मै चोर नही हूं
घटना स्थल पर खुद काटोल मॅजिस्ट्रेट (जे एम एफ सी) नलीनी पेठे कोंढाली के प्राथमिक आरोग्य अधिकारी डाक्टर अश्विनी दातीर तालुका दंडाधिकारी के समक्ष खुद जे एम एफ सी द्वारा घटनास्थल पंचनामा किया गया इस पंचनामा करते समय मृतक की पत्नी, भाई, तथा बेटा भी उपस्थित थे इस जांच के समय मृतक के शरीर पर कोई निशान नही मिले परंतू मृतक के बांये पांव तथा बांये हांथ पर *मै चोर नहीं हूं*यह निले शाही के पेन से लिखा हुआ था.
घटना स्थल पंचनामा कर मृतक के शवविच्छेदन केलिये नागपूर भेजा गया.
सावनेर उपविभागीय पुलीस अधिकारी करेंगे जांच
इस घटना की जांच सावनेर के उपविभागीय पुलीस अधिकारी अशोक करंम्भलकर द्वारा किये जाने की जानकारी नागपूर के पुलीस अधिक्षक राकेश ओला द्वारा बताया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *