संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान पुरस्कार : खुर्सापार द्वितीय!
संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान पुरस्कार : खुर्सापार द्वितीय!
कोंढाली -संवाददाता
संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियानांतर्गत संत गाडगे बाबा ग्राम स्वच्छता अभियान स्पर्धा सन 2019-2020 के ‘संत गाडगे बाबा ग्राम स्वच्छता अभियान स्पर्धा ‘ के लिये नागपुर जिलापरिषद के 735ग्रा प में से जिला स्तरिय परिणामों के तहत काटोल विधान सभा के ग्रा प को प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है जिसमें नागपुर जिले के काटोल तहसील के खुर्सापार ग्रामपंचायत को जिले में द्वितीय क्रमांक से नवाजे गये।नागपुर जिले के नरखेड तहसील के येणीकोणी ग्राम पंचायत को प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है. ।
जिला परिषद के अध्यक्षा रश्मी बर्वे, उपाध्यक्ष सुमित्रा ताई कुंभारे, तथा सभी सभापती जि प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, पंचायत समिती के सभापती धम्मपाल खोब्रागडे,उपसभापती अनुराधा खराडे, सभी पंचायत समिती सदस्य तारा बी डी ओ संजय पाटील द्वारा पुरस्कार विजेत्या ग्रा प का अभिनंदन किया है।.
ग्रामीण आंचल के नागरिकों के स्वास्थ जीवनस्तर को उंचावर करने के लिये राज्य सरकार द्वारा’संत गाडगे बाबा ग्राम स्वच्छता अभियान चलाया जाता है । ग्रामीनों में स्वच्छता की जागरूकता निर्माण के लिये तत्कालीन ग्रामविकास मंत्री आर.आर.पाटील यांनी संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान सुरू किया था।फलस्वरूप गांव गांव में स्वच्छता अभियान में बढचढकर हिस्सा लेने लगे।
खुर्सापार ग्रा प के सरपंच सुधीर गोतमारे द्वारा इस पुरस्कार के लिये खुर्सापार ग्रामवासी तथा शासन के सभी विभाग के अधिकारी पदाधिकारीयों के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया है।