BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

श्री सतीअनुसया माता संस्थान द्वारा कोविड 19के प्रतिबंधात्म 85बेड समर्पित

Summary

संवाददाता-कोंढाली काटोल नरखेड तहसील में कोरोना मरीजों का बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, श्री सती अनुसया माता संस्थान के अध्यक्ष चरण सिंह ठाकुर तथा संस्थान के ट्रस्टीयों द्वारा वैश्विक महामारी कोव्हिड 19के संक्रमण पर नियंत्रणपाने के उपचार के अत्याधुनिक बहु-उपयोगी […]

संवाददाता-कोंढाली
काटोल नरखेड तहसील में कोरोना मरीजों का बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, श्री सती अनुसया माता संस्थान के अध्यक्ष चरण सिंह ठाकुर तथा संस्थान के ट्रस्टीयों द्वारा वैश्विक महामारी कोव्हिड 19के संक्रमण पर नियंत्रणपाने के उपचार के अत्याधुनिक बहु-उपयोगी 85 बेड का कोविड मरीजों के बचाव के लिये तयार किये जाने की जानकारी संस्थान के अध्यक्ष चरणसिंह ठाकुर द्वारा दी गयी है। इस अवसर पर
पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार 9 अप्रैल को कोविड प्रतिबंधात्म केंद्र का उद्घाटन किया।सामाजिक कार्यकर्ता किशोर रेवतकर, संदीप सरोदे, संस्था के ट्रस्टीतथा अध्यक्ष किशोर गढ़वे, दिवाकर सोमकुमार, महेंद्र खांडेकर तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *