वन विभाग की छापेमारी जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी की सामग्री जब्त एक आरोपी 12 जुलाई तक हिरासत में

कोंढाली/काटोल –
नागपुर वनविभाग के काटोल वन परिक्षेत्र के भोरगढ़ में 08 जुलाई को दोपहर एक बजे श्रीकांत किसन दुपारे के घर पर वन विभाग ने छापा मारा, श्रीकांत दुपारे के आवास से वन्य प्राणी तेंदुए की खोपड़ी एक नग, 15 नग तेंदुए के पंजे के नाखून, मूंछ के बाल 11, इसवी प्रकार चिंकारा जंगली जानवर के 04 सींग, चिंकारा के हि सींग के छोटे टुकड़े,आदी जानवरों के अंग के अवयव तथा इस मामले में उपयोग में लाये गये उपकरण, एक लोहे का तेज सत्तूर, दो लोहे का तेज छूरे, आदि जानवरों के अंग और तस्करी की सामग्री जब्त की गई . अचानक हुई कार्रवाई से भोरगढ़ में चर्चा बनी हूई थी । तीन घंटे से ऑपरेशन चल रहा था. इस मामले में 08 जुलाई को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत वन अपराध क्रमांक-05001/125014 के तहत आरोपी को हिरासत में लिया गया और काटोल न्यायालय में पेश किया गया. इस पर आरोपी को 12 जुलाई तक वनकस्टडी में भेज दिया गया है.
इसवी प्रकार तिन वर्ष पूर्व वन प्रवण भोरगढ़ क्षेत्र से सटे वलनी डफर क्षेत्र में वन्य जीवों की तस्करी से वन्य प्राणियों की खाल बरामद की गई थी ।
इस मामले में उपवन संरक्षक डॉ. भरत सिंह हाड़ा के मार्गदर्शन में सहायक वन संरक्षक आर एम घाडगे,वन परिक्षेत्र अधिकारी डी एस बागड़े, वनपाल जे ए राऊत, एस एच नितनवरे, वन रक्षक एस बी चव्हाण, शिंदे, गीते, केंद्रे, वालुरकर, सोडनेर ,वनकर्मी ऊइके और तागड़े की टीम ने यह कार्रवाई की. यह जानकारी वन विभाग से मिली है.