BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

लता मंगेशकर अस्पताल, कटोल में कोविड ब्लॉक शुरू करने के लिए आवेदन! आवेदन!जिलाधिकारी तथा / जिला सर्जन कार्यालय में प्रलंबीत! मरीजों की स्थिति जारी है .. कौन जिम्मेदार है?

Summary

काटोल-प्रतिनिधी- दुर्गाप्रसाद पांडे काटोल के लता मंगेशकर हाॅस्पिटल तथा प्रशिक्षण केंद्र, द्वारा कोविड रूग्णों के उपचार के लिये कोविड सेंटर (ब्लॉक) शुरू होने के संबंध में, स्थानीय अस्पताल के प्रभारी डॉ अनिरुद्ध देवके तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। किशोर ढोबले के […]

काटोल-प्रतिनिधी- दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल के लता मंगेशकर हाॅस्पिटल तथा प्रशिक्षण केंद्र, द्वारा कोविड रूग्णों के उपचार के लिये कोविड सेंटर (ब्लॉक) शुरू होने के संबंध में, स्थानीय अस्पताल के प्रभारी डॉ अनिरुद्ध देवके तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। किशोर ढोबले के द्वारा नागपुर जिलाधिकारी, तथा नागपुर जिला सर्जन को आवेदन दिया गया है। इसी आवेदन को काटोल उपविभागीय अधिकारी तथा तालुका आरोग्य अधिकारी । उप-मंडल अधिकारी, कटोल और स्थानीय तालुका स्वास्थ्य अधिकारी को दी गयी, इस आवेदन पर उप विभागीय अधिकारी तथा तहसील स्वास्थ्य अधिकारीयों के जांच दल द्वारा यहां के लतामंगेशकर हाॅस्पिटल के कोविड सेंटर की जांच कर आवश्यक नियोजन करने की जानकारी दी , इसकी भी पुर्तता कर निरिक्षण अहवाल(रिपोर्ट) 20.04.2021 को ग्रामीण अस्पताल,( कटोल) के चिकित्सा अधिकारी को भेजी गई थी। ग्रामिण रूग्णालय काटोल के अधिक्षक ने यह रिपोर्ट 23.04.2021 को, जिला सर्जन (सी एस) नागपुर को भेजी गई है। इस पत्र को जिलाधिकारी नागपुर को भी भेजी गई। यह रिपोर्ट विगत एक सप्ताह से अधिक समयावधी से दोनों कार्यालयों में अब तक लंबित है।

कटोल-नरखेड तहसील में कोरोना पीड़ितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, कटोल-नरखेड क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ आशिष देशमुख द्वारा काटोल के लता मंगेशकर अस्पताल, में कोविड पीड़ितों के लिए बेड की व्यवस्था के लिये प्रयास रत है। आशीष देशमुख ने निरंतर प्रयास किए हैं और उनकी पहल से इस अस्पताल में आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही कोरोना मरीजों को मार्गदर्शन तथा परामर्श केंद्र भी उपलब्ध कराया गया है।कोव्हिड मरीजों को समयपर योग्य ईलाज मिला तो बडे अस्पतालों के चक्कर से बच सकते है, पर लता मंगेशकर हाॅस्पिटल काटोल के आवेदन जिलाधिकारी कार्यालय में प्रलंबीत आवश्यक मांग को लता मंगेशकर मंजूर करने की मांग की गयी है।, कटोल ने कोविड -19 मरीजों को परामर्श के लिये ऑनलाइन (मो। 9823709560) से पीड़ित रोगियों के लिए एक मुफ्त ऑनलाइन मार्गदर्शन और उपचार दिये जाने की जानकारी डाक्टर आशिष देशमुख द्वारा दी गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *