राम से बडा कोई सत्य नहीं!और!!हनुमान से बढकर कोई भक्त नहीं
राम से बडा कोई सत्य नहीं!और!!हनुमान से बढकर कोई भक्त नहीं
शौर्य और धैर्य का ही- अर्थ है! हनुमानजी
ह भ प रामराव ढोक महाराज
शरण शरण हनुमंता!तुझ आलो रामदूता!
संवादाता-कोंढाली
महाराष्ट्र के प्रसिद्ध किर्तिमान रामायणाचार्य ह.भ.प. रामराव ढोक महाराज नागपुर जिले के पांजरा काटे मे आयोजित अखंड हरिनाम सप्ताह के तहत ग्रंथराज ज्ञानेश्वरी परायण समोरोह के अवसर पर 22अप्रैल को यहां के विठ्ठल मंदीर के भव्य प्रागण में उपस्थित हजारो भाविकों के उपस्थिती में भव्यतम् संगितणय धर्मोत्सव के अवसर पर ह भ प रामराव ढोक महाराज द्वारा *शरण-शरण-हनुमंता।तुज आलो शरण ।।
के अभंग को आधार पर हनुमानजी की रामभक्ती के साथ राम दुत शब्द का भावार्थ बताया , कहा की राम से बडा कोई सत्य नहीं!और हनुमान से बढकर कोई भक्त नहीं ।
इस प्रसंग के अवसर पर भगवान पांडुरंग के भक्त तथा प्रभू राम भक्त के भक्ती के पर उपस्थित भाविकों को किर्तन के माध्यम से समझाया, साथ ही उपस्थित युवा तथा छात्रों को व्याकरण, युक्तीवाद,खेल ,पर्यावरण किसान,समता, राजनीतिक नेता तथा महीलाओं के मातृत्व शक्ती के विषयों के साथ साथ छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहूजी महाराज, महात्मा गांधी, भारत रत्न डाक्टर बाबासाहे आंम्बेडकर, अ विविध विषयों पर संबोधात्मक भक्ती मार्ग की जानकारी दी साथ ही शौर्य तथा धैर्य का दुसरा अर्थ महावीर हनुमान जी है, समझाकर बताया!
23अप्रैल को सुबह 09बजे से ह भ प रामराव ढोक महाराज द्वारा काले के किर्तन के साथ तथा दोपहर बाद पांजरा में अंखड हरिनाम सप्ताह का समापन किये जाने की जानकारी मुरलीधर मानकर तथा आयोजन समिती द्वारा जानकारी दी है।