राजस्थान के स्वर्णकार परिवार की आत्महत्या , लॉकडाउन में स्वर्णकार परिवार के आत्महत्या की ये दूसरी घटना है पहली घटना दिल्ही में हुई थीं।
सीमा सोनेकर/बालाघाट न्यूज रिपोर्टर
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को सौंपा ज्ञापनकि राजस्थान की राजधानी जयपुर जामडोली की घटना ने दिल को विचलित कर दिया।स्वर्णकार समाज के एक साथ एक ही परिवार के 4 लोगों के आत्महत्या का मामला सामने आया है। यह मामला थाना कानोता की है। देखने से यह प्रतीत होता है कि यह आत्महत्या नहीं है।आत्महत्या करने वालों के पैर जमीन पर लगे हुए हैं।
आपसे विनम्र आग्रह है कि उक्त घटनाको आत्महत्या की घटना ना मानते हुए पुलिस को आदेशित किया जाए कि उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कार्रवाई करते हुए उचित कारण का पता लगाएं ताकि सही तथ्य का पता चल सके।