BREAKING NEWS:
देश हेडलाइन

मा. सांसद श्री प्रफुल  पटेल तथा राज्य के गृहमंत्री मा. श्री अनिल देशमुख ने दी पूर्व आमदार श्री प्रकाश गजभिये के निवास पर दी सदीच्छा भेंट

Summary

आज नागपुर शहर में राष्ट्रवादी  काॅंग्रेस पार्टी  की ओर से सांसद मा. श्री प्रफुल  पटेल तथा राज्य के गृहमंत्री मा. श्री अनिल देशमुख की प्रमुख उपस्थिती में  पक्ष पदाधिकारीयो व नागरिको से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके तहत […]

आज नागपुर शहर में राष्ट्रवादी  काॅंग्रेस पार्टी  की ओर से सांसद मा. श्री प्रफुल  पटेल तथा राज्य के गृहमंत्री मा. श्री अनिल देशमुख की प्रमुख उपस्थिती में  पक्ष पदाधिकारीयो व नागरिको से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके तहत नागपूर -साईप्रभू अपार्टमेंट रविनगर चौक माजी आमदार प्रकाश गजभिये के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पक्ष कार्यकर्ताओं व  नागरिको से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया । इस अवसर पर मा. सांसद श्री पटेल व मा. गृहमंत्री श्री देशमुख ने पक्ष कार्यकर्ताओं का शहर में संगठन के विस्तार के विषय पर मार्गदर्शन किया व  उपस्थित नागरिको से परिसर की विविध समस्याओं पर भी चर्चा की । इन कार्यक्रमों में मा. सांसद श्री प्रफुल  पटेल, गृहमंत्री मा. श्री अनिल देशमुख के साथ पक्ष के वरिष्ठ नेता व  पदाधिकारी माजी आमदार व निरीक्षक श्री राजेंद्र जैन, श्री ईश्वर बाळबुधे, श्री प्रवीण कुंटे, श्री अनिल अहीरकर, श्री सुनील फुंडे, श्री दूणेश्वर पेठे,श्री वेदप्रकाश आर्य, श्री प्रशांत पवार, श्री राजू राऊत ,श्री संतोष नरवाडे, श्री शैलेश तिवारी, श्री महेंद्र भोंगे सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम के आयोजक माजी आमदार श्री प्रकाश गजभिये थे ।

सचिन सावंत
शेलेवाडी (मंगळवेढा)सोलापूर
पोलिस योद्धा न्युज नेटवर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *