BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

महाविकास आघाडी सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचे शासन-प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा जन सहयोग की अपील सभी योजनाये समय सीमा में पुर्ण कि जाय पशुसंवर्धन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री -सुनील केदार

Summary

संवाददाता-कोंढाली-काटोल संवाददाता महाराष्ट्र राज्य के महाविकास आघाडी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरीक तक पहुंचाई जाय, किसानों के खेती के सिंचाई को पाणी तथा बीजली से वंचित ना रखा जाय, साथ ही युवाओं को रोजगार मुहय्या कराने […]

संवाददाता-कोंढाली-काटोल संवाददाता
महाराष्ट्र राज्य के महाविकास आघाडी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरीक तक पहुंचाई जाय, किसानों के खेती के सिंचाई को पाणी तथा बीजली से वंचित ना रखा जाय, साथ ही युवाओं को रोजगार मुहय्या कराने के लिये एम आय डी सी क्षेत्र में भुमी उपलब्ध करायी जानें मे जो बाधायें आ रही है उन बाधाओं को दुर करने के लिये महाविकास आघाडी सरकार वचनबद्ध है। आवास योजना के तहत पेंडिग मामलो को हल करने के लिये जिला स्तरीय आधिकारीयों ने ध्यान देकर शबरी तथा तथा रमाई योजना के साथ अन्य घरकुल योजनाओं का निपटारा किये जाने के निर्देश राज्य के पशुसंवर्धन तथा खेल तथा युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने 21अगस्त को काटोल तहसील के सभागृह में आयोजित काटोल तहसील क्षेत्र के विकास कार्य जायजा लेने के अवसर पर कहा।
काटोल तालुका जायजा बैठक के अवसर पर पेजल आपूर्ति योजना के तहत गांव गांव में पेयजल आपूर्ति के लिये राष्ट्रीय पेयजल मिशन तथा मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत मंजूर निर्माण कार्यों का जायजा लिया, इस अवसर अवर्षण के चलते तहसील के 33गावों को अभी भी निजी कुओं से जल अधिग्रहण कर पेयजल आपूर्ति होने की जानकारी गांव गांव के सरपंचों द्वारा दी गयी। इस विषय को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेने के लिये मंत्री सुनील केदार ने निर्देश दिये। किसानों के खेती के कुओं के जल स्तर बढाने के लिये जल संधारण तथा जल संपदा विभाग तथा बीजली वितरण विभाग से किसानों के समस्याओं को हल करने के लिये दिशा निर्देशों के साथ संबधित अधिकारीयों को सभी कार्य सही समय पर पुर्ण करने भी निर्देश दिये ।
आरोग्य सेवा के विषय पर कोविड के तिसरी लहर मुकाबला करने की तैयारियों का जायजा लिया तथा तहसील में डेंग्यू के नियंत्रण के लिये तहसील प्रशासन को इस ओर गंभीरता लेने के सुचना की। घरकुल आवास योजना, कृषी फसल बीमा योजना, तहसील तथा नगर परिषद निकाईयों के तहत जारी सडक, पांदण मार्ग, तथा अन्य जारी लोक निर्माण राज्य तथा जि प के लोक निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर अनेक ग्रा प के सरपंच तथा जिला परिषद तथा पंचायत समीती के सदस्यों ने अपुर्ण सडके पुर्ण करने, ग्रा प भवन के निर्माण की मांग पर लोकनिर्माण अधिकारीयों को समय सीमा में लोकनिर्माण के कार्यों को किये जाने की सुचाये दी गयी, इस समीक्षा बैठक के अवसर पर कृषी बीजली, जलसंसाधन, भूमी अभीलेख, लोक निर्माण, राजस्व विभाग, खेल तथा युवक कल्याण के विषयों पर काटोल पंचायत समीती के तहत उपस्थित सरपंच तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा सुझाये गये सुझावों को प्राथमिकता से पुर्ण करने के निर्देशों के साथ आगामी दो माह के बाद पुन्हाः समिक्षा बैठक लेकर सुझाये गये कार्यों के पुर्ण हूये अथवा नही इस के लिये समिक्षा बैठक लेने मंत्री सुनील केदार द्वारा निर्देश दिये गये। साथ ही किसानों तथा युवाओं के समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक लेने के अतिरिक्त जिलाधिकारी को सुचना की।
इस समीक्षा बैठक के अवसर पर नागपुर जिला परिषद के अध्यक्ष रश्मी बर्वे, पुर्व विधायक डाक्टर आशिष देशमुख पुर्व उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, जि प कृषी सभापति, जि प समाजकल्याण सभापति, जि प महीला तथा बाल विकास सभापति, काटोल पंचायत समीती के सभापती धम्मपाल खोब्रागडे, उपसभापति अनुराधा खराडे, नगर परिषद अध्यक्ष वैशाली ठाकूर, उपाध्यक्ष सुभाष कोठे , राहूल देशमुख चरणसिंह ठाकुर, जि प सदस्य चंद्रशेखर कोल्हे, समीर उमप, जि प के सी ई ओ योगेश कुंभेजकर, अतिरिक्त जिला धिकारी शिरिष पांडे, एस डी ओ श्रीकांत उंम्बरकर, तहसीलदार अजय चरडे, न प सी ओ धनंजय बोरीकर बी डी ओ संजय पाटील, साथ ही राज्य एवं जि प के सभी विभागों के एच ओ डी सभी ग्रा प के सरपंच सचीव तथा महाविकास आघाडी सरकार के घटक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
*नगर परिषद को सदिच्छा भेट*
काटोल नगरपरिषद की अध्यक्षा वैशाली ठाकूर तथा न प के सदस्यों के आग्रह पर मंत्री सुनील केदार द्वारा काटोल न प को सदिच्छा भेट दी। इस अवसर पर नप पदाधिकारी तथा सदस्यों ने मंत्री केदार का सत्कार किया, तथा यहां के क्रीडा संकुल के आधुनिक बनाने तथा ग्रामीण आंचल के खिलाडियों के लिये समीपस्थ डोंगरगाव में क्रीडा प्रबोधनी शुरू करने का प्रस्ताव काटोल नप के सत्ता दल नेता चरण सिंह ठाकुर द्वारा रखा गया, साथ ही कर्मचारयों द्वारा वेतन संबधी मांगो का ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर न प के सभी विषय समीतीयों के सभापती तथा न प पार्षद उपस्थित थे ।
अनेक युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
यहां के विश्राम भवन में कांग्रेस मंत्री सुनील केदार के उपस्थित में कांग्रेस नेता पिंटू देशमुख के नेतृत्व में अनेक युवाओं ने कांग्रेस की सदस्या ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *