मंदसौर जहरीली शराब कांड के बाद परस्मनिया पुलिस एक्शन में परस्मनिया पुलिस की अवैध शराब के अड्डे पर दबिश
मंदसौर जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस अधीक्षक सतना के आदेशानुसार आज दिनांक 28/07/21 को अति पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र जैन, एसडीओपी नागोद श्री रविशंकर पांडे और थाना प्रभारी उचेहरा निरीक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा के निर्देशन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे अपने स्टाफ प्रधान आरक्षक वेद प्रकाश मिश्रा, आरक्षक जमील खान और गांव वालो के साथ मिलकर ग्राम महाराजपुर के जंगल में भरी बरसात में सर्चिंग करते हुए एक पेड़ के नीचे अवैध शराब की जलती हुई भट्टी मिली लेकिन शराब बनाने वाले पुलिस की आहट से पहले ही सामान छोड़कर भाग गए जिनका पुलिस द्वारा पीछा किया गया परंतु जंगल और बरसात होने से भागने में सफल हुए लेकिन उनका सामान मौके पर मिल गया जिसमे से खाली ड्रम और डिब्बों को नष्ट किया गया तथा कुछ डिब्बों में महुआ लहान भरा था जिन्हें पुलिस द्वारा मौके पर हो नष्ट किया गया। ज्ञात हो कि परस्मनिया पुलिस के द्वारा इस प्रकार की अवैध भट्टियों को खोजकर पहले भी कई बार नष्ट किया जा चुका है।