भाकपा,नावाडीह अंचल परिषद द्वारा आयोजित शहीदे आजम भगत सिंह शहादत दिवस, स्थान पेंक( नावाडीह )।
अध्यक्षता का0 अब्दुल कासीम अंसारी। मुख्य अतिथि का0 गणेश प्रसाद महतो, राज्य परिषद सदस्य।
माल्यार्पण का0 अनन्त लाल महतो ,का0 नुनुचन्द महतो,अंचल सचिव, एवं उपस्थित सभी नागरिक ।
अपने वक्तव्य में कहा कि आज देश को ,समाज को शहीदे आजम भगत सिंह ,राजगुरु, सुखदेव के बताए रास्तेमें चलने की जरूरत है। सच्ची श्रद्धांजलि मात्र शहादत दिवस मनाने से नही हो सकती है,सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनके दर्शन, विचार और सिद्धांतों को अपने जीवन मे उतरेंगे। भगत सिंह के तीन नारों को समझने की जरूरत है । इंकलाब जिंदाबाद, भारत के मजदूरों एक हो, हिंदुस्तान जिंदाबाद। हिंदुस्तान के अंदर जम्हूरियत बचाने, संविधान को बचाने ,साम्प्रदायिक सद्भाव की आवश्यकता है।मोदी जी देश के अंदर किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहते हैं। निजीकरण करके, खेती को कॉरपोरेट के हवाले करना चाहते है।देश की जनता इसमें परिवर्तन चाहती है।सार्वजनिक उद्योगों को आज बचाने की जरूरत है। इसलिए 26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद को सफल बनाने में बम दलों की तैयारी चल रही है। नावाडीह के लोग नावाडीह कॉलेज मोड़ में बंदी करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन का0 हनीफ अंसारी पेंक सचिव ने दिया।
उपस्थिति: गंगाधर महतो,अमरु महतो,कार्तिक महतो, बालेश्वर महतो,जानकी महतो,चेतलाल महतो, शहबान अंसारी,दलेश्वर महतो, उमेश महतो सुखदेव महतो,रीतलाल महतों, हीरामन महतो,खेम नारायण महतो ,विजय कुमार महतो, हीरा लाल महतो, पूर्ण महतो एवं सैकड़ो नागरिक।