बालाघाट में दिव्यांग बच्चों के चिकित्सा मूल्यांकन शिविर हुआ संपन्न
जिला बालाघाट :- जनपद शिक्षा केंद्र बालाघाट में दिव्यांग बच्चों के चिकित्सा मूल्यांकन शिविर हुआ संपन्न कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र बालाघाट में कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती उमा महेश्वरी के निर्देशानुसार श्री पी.एल मेश्राम (डी.पी.सी)श्री श्रीष थान थराटे (एपीसी आई. ई .डी) एवं श्री नरेंद्र राणा (बीआरसी) के मार्गदर्शन में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के चिकित्सा मूल्यांकन शिविर कार्यक्रम का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र बालाघाट परिसर में 29 दिसंबर को संपन्न हुआ पंजीयन उपरांत बच्चों को दिव्यांगता के अनुसार उनके कक्ष में उपस्थित कराकर चिकित्सा जांच कराई साथ ही दिव्यांग बच्चों को विकलांगता प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किए गए अलमिको टीम जबलपुर द्वारा उपकरण हेतु 84 दिव्यांग बच्चों का चयन किया गया इस अवसर पर मेडिकल बोर्ड बालाघाट से जिला स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ आर के मिश्रा डॉ वीके गांधी स्टेडियम जबलपुर संजीवनी पेंडको डॉक्टर नीरज ऑडियोलॉजिस्ट डॉक्टर सी.एन. पांडे फैब्रिकेटिंग आदि मौजूद रहे