*बापू युवा विद्यार्थी समिति ने तिरोड़ा एस,टी बस डेपो से की धापेवाडा, तिरोडा,गोंदिया मार्ग पर चलने वाली बस की मांग* *छात्रों को कॉलेज जाने में हो रही बड़ी दिक्कत*
गत कई दिनों से कॉलेज या स्कूल बंद रहने से ग्रामीण के स्थानिक नागरिको को बस की समस्या नहीं आ रही थी लेकिन अब स्कूल-कॉलेज सुरु होने से एस, टी बस की सेवा प्रवासी एवं छात्रों को नहीं मिल पाती
बस की सेवा नहीं मिलने से छात्रों का भारी मात्रा में नुकसान हो रहा है इस विषय पर प्रशासन का एवं आगार व्यवस्थापकों द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है उक्त समस्या अखिल भारतीय बापू युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एड योगेश अग्रवाल बापू इनके मार्गदर्शन पर अखिल भारतीय बापू युवा विद्यार्थी समिति ग्राम अत्री अध्यक्ष नितेश आगाशे , ज्ञानेंद्र बिरणवार, अमय परिहार, और सभी छात्राओं ने बस डेपो तिरोडा वाहतूक नियंत्रक तिड़के जी को विभाग नियंत्रक के नाम से ज्ञापन सौंपा ।
एस टी बस डेपो आगार प्रमुख तिरोडा इन्होंने इस विषय पर उचित विचार करके बस चालू करेंगे ऐसा आश्वाशन छात्रों को दिया । ज्ञापन सौंपते समय