बहुप्रतीक्षित कोंढाली बस (स्टेशन) अड्डे का डांबरी करण प्रारंभ
संवाददाता-कोंढाली
महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल नागपूर विभाग के काटोल डिपो के तहत कोंढाली बस स्टेशन के बस अड्डे का डांबरीकरण नही होने से यहां के बस अड्डे की गिट्टी पूर्णता: उखडगयी थी. यहां की गिट्टी उखडने से जगह जगह गढ्ढों गढ्ढे पड जाने से गढ्ढों में बारीश का पाणी जमा हो जाता था. बारीश के दिनों में गढ्ढों में भरा मटमैला पानी बस के टायरों से उडकर स्कूली छात्रों तथा यात्रीयों पर उडता था. साथ ही उखडी हुई गिट्टी भी छात्रों तथा यात्रीयों को लगती थी. कोंढाली बस स्टेशन के इस समस्या को कोंढाली ग्रामपंचायत के सरपंच केशवराव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्ननील व्यास ग्रा पं सदस्य संजय राऊत, द्वारा पुर्व गृह मंत्री तथा काटोल के विधायक अनिल देशमुख से बस अड्डे के दुरुस्ती की मांग की गयी. यहां के बस स्टेशन के प्राथमिक दुरुस्ती के लिये एस टी प्रशासन से बैठक कर डांबरी करन निधी मंजूर करावा गया था. इस बीच वैश्विक महामारी कोविड के चलते ढाई वर्ष निर्माण कार्य नही हो पाया था. इस वर्ष पुन्हा:यहां के बस अड्डे के डांबरी करने के लिये जि प सदस्य सालील देशमुख द्वारा एस टी महामंडल के एम डी तथा डी सी कार्यालय में दो दो बार बैठक कर यहां के डांबरी करन निर्माण कार्य शुरू करने के मांग की. यहां के डांबरी करन के लिये तिन तिन बार टेंडर प्रकिया के बाद विगत माह बारिश के चलते डांबरी करन के लिये समय पिता गया, इस लिये सलील देशमुख द्वारा एस टी महामंडल के लोक निर्माण अधीकारी तथा स्थानिक स्वराज्य संस्था के जनप्रतीनिधीयों के साथ चर्चा की अंततः बहुप्रतिक्षित कोंढाली बस अड्डे के डांबरी करन के निर्माण कार्य05नवंम्बर को एस टी महामंडल के निर्माण कार्य अधिकारी कटरे तथा सहयोगीयों के देखरेख में बस अड्डे का डांबरी करन कार्य प्रारंभ किया गया.
*कोंढाली बस स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिये भी ढाई करोड से अधिक की निधी मंजूर*
राज्य के गडचिरोली से पुणे- नाशीक तक जाने वाली लंम्बी दुरी के साथ साथ कोंढाली तथा समिपस्थ 43गांव के हजारो यात्री तथा दो हजार से अधिक पासधारक छात्रों की सदैव हो रहे यातायात करने वाले यात्रीयों के सर्वांगीण सुविधा के लिये स्थानिक यात्रीयों तथा छात्रों के सुविधा के सलील देशमुख द्वारा लिये राज्य सरकार से दो करोड सतासी लाख का विकास निधी मंजूरी के प्रयास को सफलता मिली है. फिलहाल विगत सरकार द्वारा मंजूर विकास कार्य निधी को स्थगिती होने के चलते कोंढाली-काटोल-नरखेड के बस स्टेशनो के लिये मंजूर निर्माण निधी सरकार द्वारा मुहय्या कराने की मांग सरपंच केशवराव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्ननील व्यास, ग्रा पं सदस्य संजय राऊत, रामदास मरकाम, पदम पाटील डेहनकर, आकाश गजबे,नितीन ठवले, प्यारू पठाण,अंसार बेग, प्रशांत खंते,अफसर हुसेन,बबलू बिसेन,अशपाक काजी,रूपेश बुरडकर,पवन पेंधाम,राजू किनेकर, आदि द्वारा मांग की गयी है.